ऐपशहर

Letter To Prime Minister: इतनी सारी छुट्टियां, हॉलिडे होमवर्क में पीएम को लिखिए चिट्ठी

Raksha Bandhan Independence Day School Holidays: अगस्त शुरू हो गया है और इस महीने छुट्टियों की भरमार है। सबसे ज्यादा छुट्टियों का आनंद स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाला। स्कूली बच्चों की छुट्टियों को दिलचस्प बनाने के लिए एनबीटी ने ये शानदार पहल शुरू की है।

Curated byएनबीटी डेस्क | नवभारत टाइम्स 11 Aug 2022, 8:50 pm
नई दिल्ली: रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस और साथ में वीकेंड... स्कूलों में लंबी छुट्टी हो गई यानी दोस्तों और परिवारवालों के साथ खूब सारी मस्ती। एक मजेदार सा हॉलिडे होमवर्क करेंगे? आपके सपनों का भारत कैसा होना चाहिए, इस बारे में देश के प्रधानमंत्री के नाम कागज पर चिट्ठी लिख डालिए, या फिर चाहे तो ड्रॉ करके अपना संदेश दे दीजिए। फिर इसकी तस्वीर खींचकर हमें 9818853345 पर वट्सऐप कर दीजिए। जो सबसे रोचक संदेश आएंगे, उन्हें हम इस महीने एनबीटी में छापते रहेंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम pm modi


एनबीटी की इस मुहिम के जरिए आपके बच्चे के विचार सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच सकते हैं। यह हॉलिडे होमवर्क आपके बच्चों की क्रिएटिविटी को निखारने में काफी मददगार साबित होगा। एनबीटी की इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें।


काफी बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम चिट्ठियां भेज रहे हैं। उनमें से कुछ दिलचस्प चिट्ठियों को आप भी पढ़िए...
प्रधानमंत्री जी, बिहार के गरीब बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल बनवाएं। वहां के टीचर्स भी ठीक से नहीं पढ़ाते हैं।
आंचल कुमार, क्लास 7

प्रधानमंत्री जी, मैं भी किसी तरीके से देश के विकास में योगदान देना चाहती हूं। मैं बड़ी होकर टीचर बनना चाहती हूं।
संध्या, क्लास 12

प्रधानमंत्री जी, जैसे विदेशों में कूड़ा फेंकने में चालान होता है, वैसा हमारे देश में भी होना चाहिए। देश स्वच्छ हो और स्कूलों की फीस कम करें।
शार्वनी बाली, शिवेन बाली

प्रधानमंत्री जी, हमारी कॉलोनी में या इसके आसपास एक पार्क बनवा दीजिए जिसमें बच्चों के लिए झूले भी हों।
गोयला विहार फेज 2, छावला के बच्चे

प्रधानमंत्री जी, मैं चाहता हूं कि देश में महंगाई, गरीबी और भ्रष्टाचार खत्म हो जाए। ये चीजें खत्म हो जाएं तो भारत मेरे सपनों जैसा कहलाएगा।
वंश चुघ, क्लास 9

अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
11 अगस्त रक्षा बंधन (गुरुवार)
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस (सोमवार)
18 अगस्त, जन्माष्टमी (गुरुवार)
30 अगस्त, गणेश चतुर्थी विनायक चतुर्थी मंगलवार
7 अगस्त दिन रविवार
14 अगस्त दिन रविवार
21 अगस्त दिन रविवार
28 अगस्त दिन रविवार
लेखक के बारे में
एनबीटी डेस्क
देश, दुनिया, खेल की खबर हो या फिर सियासत के गलियारों की अंदर की बात, हर खबर आप तक पहुंचाता है NBT न्यूज डेस्क।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर