ऐपशहर

AAP का सांसदों के खिलाफ ‘सीलिंग की फीलिंग’ अभियान

राष्ट्रीय राजधानी में सीलिंग की कार्रवाई को शुरू हुए एक साल पूरा हो चुका है। इससे परेशान व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए आप का ट्रेड विंग 'एक सीलिंग की फीलिंग' नाम से अभियान की शुरुआत करने जा रहा है।

नवभारत टाइम्स 23 Dec 2018, 12:39 am
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम aap

राष्ट्रीय राजधानी में सीलिंग की कार्रवाई को शुरू हुए एक साल पूरा हो चुका है। इससे परेशान व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए आप का ट्रेड विंग 'एक सीलिंग की फीलिंग' नाम से अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत ट्रेड विंग परेशान और पीड़ित व्यापारियों को साथ लेकर बीजेपी के सांसदों के घर जाएगा और वहां सांसदों को फूल के साथ-साथ एक मांग पत्र भी देगा, जिसमें संसद सत्र में सीलिंग को रुकवाने के लिए बिल पास कराने की बात लिखी होगी। इस दिन सबसे पहले नई दिल्ली लोकसभा की सांसद मीनाक्षी लेखी के घर धावा बोला जाएगा।

संगठन के मुताबिक, इस अभियान का खास मकसद बीजेपी सांसदों को यह समझाना है कि अपनी रोजी-रोटी पर ताला लगने के बाद कोई व्यक्ति किस हाल में होता है और कैसा महसूस कर रहा होता है। आप ट्रेड विंग के दिल्ली प्रदेश संयोजक व नई दिल्ली लोकसभा सीट से आप के प्रभारी बृजेश गोयल ने बताया कि साल 2017 से लेकर आज तक दिल्ली में हजारों लोग अपनी रोजी-रोजगार से हाथ धो बैठे हैं, उनमें न केवल व्यापारी बल्कि उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, इस एक साल में दिल्ली के सातों सांसदों ने व्यापारियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि वे सभी केंद्र में बैठी बीजेपी पार्टी से हैं। गोयल ने आरोप लगाया, सांसदों ने न तो केंद्र सरकार पर सीलिंग को रुकवाने के लिए अध्यादेश लाने का दबाव बनाया और न ही संसद में बिल लाने पर जोर दिया। यह आलम तब है जब जगह जगह के पीड़ित व्यापारियों ने इन सभी बीजेपी सांसदों से मदद मांगी और उनके दरवाजे खटखटाए। उन्होंने बताया कि ट्रेड विंग रविवार यानि 23 दिसंबर से अपने इस खास अभियान की शुरूआत कर रहा है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर