ऐपशहर

दिल्ली की कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को दी जमानत, AAP विधायक ने ट्वीट कर कहा- सच की जीत हुई

Amanatullah Khan Bail News: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की एक अदालत ने 1 लाख के निजी मुचलके पर बुधवार को जमानत दे दी। उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित करप्शन मामले में जमानत दी गई है। खान ने ट्वीट कर इसे सत्य की जीत बताया है।

Curated byउत्कर्ष गहरवार | नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Sep 2022, 5:17 pm
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की कोर्ट ने बुधवार को बड़ी राहत दी है। दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद AAP विधायक ने ट्वीट करते हुए कहा कि सच की जीत हुई है। कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को 1 लाख रुपये की निजी मुचलके पर जमानत दी है।
नवभारतटाइम्स.कॉम amanatullah khan
अमानतुल्लाह खान को मिली बेल


आप विधायक पर आरोप क्या है

आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार को आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। एसीबी ने खान के कई ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे थे। वहां जांच एजेंसी ने आपत्तिजनक सामाग्री बरामद होने का दावा किया गया था। इसके बाद एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें अमानतुल्लाह खान के समर्थकों को ACB के साथ हाथापाई करते हुए भी देखा गया था।


अमानतुल्लाह खान के वकील ने क्या कहा
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की ओर से पेश हुए वकील ने कोर्ट को बताया कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है। पहली बार में कोई सबूत भी नहीं मिले हैं। फंड का कोई दुरुपयोग नहीं किया गया है। खान के वकील ने कहा कि एक-एख पैसे का हिसाब रखा गया है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर अदालत के फैसले का स्वागत किया और कहा कि सच की जीत हुई है।
लेखक के बारे में
उत्कर्ष गहरवार
एमिटी और बेनेट विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद अमर उजाला से करियर की शुरुआत हुई। बतौर एंकर सेवाएं देने के बाद पिछले 2 सालों से नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूं। एंकरिंग और लेखन के अलावा मिमिक्री और थोड़ा बहुत गायन भी कर लेता हूं।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर