ऐपशहर

रिश्वतखोरी के आरोपों पर जवाब न देने पर कांग्रेस ने 'आप' की आलोचना की

कांग्रेस ने रिश्वतखोरी के आरोपों पर जवाब न देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की मंगलवार को आलोचना की। कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आप विधायक द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी से संबंधित प्रयोग दिखाए जाने पर आप पर मुद्दे से ध्यान हटाने का अरोप भी लगाया...

नवभारतटाइम्स.कॉम 9 May 2017, 11:04 pm
कांग्रेस ने रिश्वतखोरी के आरोपों पर जवाब न देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की मंगलवार को आलोचना की। कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आप विधायक द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी से संबंधित प्रयोग दिखाए जाने पर आप पर मुद्दे से ध्यान हटाने का अरोप भी लगाया। ज्ञात हो कि आप मंत्रिमंडल से बर्खास्त और 'आप' से निलंबित कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 'आप' के ही एक अन्य विधायक सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम congress criticized aap for not answering charges on party
रिश्वतखोरी के आरोपों पर जवाब न देने पर कांग्रेस ने 'आप' की आलोचना की


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने लगातार कई ट्वीट किए। माकन ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘आप ने जब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया तो हमें उम्मीद थी कि केजरीवाल पर लगे रिश्वत के आरोप और दिल्ली वासियों की समस्या पर चर्चा होगी।’ माकन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि केजरीवाल द्वारा रिश्वत लिए जाने, डेंगू के मामलों में वृद्धि, पानी और बिजली की कमी और मेट्रो के किराए में वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

अगले ट्वीट में माकन ने कहा, ‘केजरीवाल कुशासन और भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं।’ माकन ने ईवीएम मशीनों पर संदेह करने के लिए भी केजरीवाल की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘ईवीएम से जुड़े सभी संदेह 12 मई को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाए जा सकते थे। आयोग के सामने ईवीएम की जांच होनी चाहिए। राजौरी गार्डन संसदीय उप-चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीनों का उपयोग हुआ था, लेकिन आप की यहां जमानत जब्त हो गई थी।'

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर