ऐपशहर

बीजेपी की चेतावनी, 48 घंटे बाद सील कर देंगे स्कूलों और धार्मिक स्थलों के आस-पास खुले ठेके

दिल्ली की नई आबकारी नीति के खिलाफ आज बीजेपी की एक बड़ी वर्चुअल रैली होने जा रही है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर स्कूलों और धार्मिक स्थलों के आसपास कोई भी ठेका खुला तो वो दो दिन में उनके कार्यकर्ता उसे सील कर देंगे।

Edited byसुनील पाण्डेय | नवभारत टाइम्स 4 Feb 2022, 2:08 am
दिल्ली : सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध कर रही बीजेपी ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के अंदर सरकार ने स्कूलों और धार्मिक स्थलों के आस-पास खोले गए शराब के नए ठेके बंद नहीं करवाए, तो बीजेपी के लोग खुद उन्हें तुरंत प्रभाव से सील कर देंगे। नई आबकारी नीति के खिलाफ शुक्रवार को बीजेपी की एक बड़ी वर्चुअल रैली भी होने जा रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम delhi bjp office


अरविंद केजरीवाल सरकार की नई अबकारी नीति के खिलाफ होनेवाली बीजेपी की वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी। इस रैली का तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मों पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। दिल्ली में जगह-जगह लोग इस रैली में शामिल होकर स्मृति ईरानी की बात सुन सकें, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं और 500 से ज्यादा जगहों पर एलईडी स्क्रीन्स लगाई जा रही हैं। हर जगह 250 से अधिक लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। बीजेपी का दावा है कि यह दिल्ली सरकार के खिलाफ होने जा रही अब तक कि सबसे बड़ी वर्चुअल रैली होगी, जिसमें एक करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ेंगे।

गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन काफी कारगर साबित रहा है। इसके परिणामस्वरूप नगर निगमों के द्वारा अब तक 300 से ज्यादा ठेकों को सील किया जा चुका है। ये ठेके मास्टर प्लान के नियमों और एमसीडी के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए खोले गए थे। गुप्ता ने केजरीवाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कई ऐसे ठेके, जो रिहायशी इलाकों में, स्कूलों और धार्मिक स्थलों के आस-पास खोले गए हैं, उन्हें अगर 48 घंटों के अंदर बंद नहीं किया गया, तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं और निगम के अधिकारियों के साथ मैं खुद उन्हें सील करने का काम करूंगा।

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलफ बीजेपी लगातार अलग-अलग तरह से आंदोलन कर रही है। हस्ताक्षर अभियान, चक्का जाम, धरना-प्रदर्शन, मौन व्रत, प्रार्थना सभा और नुक्कड़ नाटकों से लेकर एलजी के सामने यह मुद्दा उठाने तक हर तरह से इसके खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। इस पहल को जनता का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल निजी स्वार्थ के चलते नई शराब नीति को दिल्ली में लागू करना चाहते हैं। शराब माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए ड्राय डे की संख्या तक 21 से घटाकर 3 कर दी गई। शराब माफिया और दिल्ली सरकार के बीच सांठगांठ की वजह से ही सारे नियमों को ताक पर रखकर दिल्ली में शराब के नए ठेके खोले जा रहे हैं।
लेखक के बारे में
सुनील पाण्डेय
सुनील पाण्डेय इस समय nbt.in के साथ Principal Digital Content Producer तौर पर जुड़े हुए हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 16 वर्षों का अनुभव है। ETV News, Zee Media, News18 सहित कई संस्थानों में अहम पद पर रहे। ग्राउंड और रिसर्च स्टोरी पर रिपोर्टिंग में माहिर माने जाते हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खासी पकड़ रखते हैं। TV News के लिए शो बनाने में ​एक्सपर्ट सुनील को डिजिटल माध्यम में दिलचस्पी और सीखने की प्रबल इच्छा इन्हें नवभारत ​टाइम्स डिजिटल तक खींच लाई।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर