ऐपशहर

दिल्ली में डॉक्टरों की सैलरी पर जारी गतिरोध को लेकर सत्येंद्र जैन से मिले दिल्ली के तीनों मेयर

दिल्ली में नगर निगम के अस्पतालों के डॉक्टरों के सैलरी के मुद्दे पर बीजेपी शासित नगर निगमों और केजरीवाल सरकार के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार को इस मसले पर तीनों नगर निगमों के मेयरों ने मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। इससे पहले तीनों ने केजरीवाल के घर के बाहर धरना दिया।

नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Oct 2020, 9:10 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम SATYENDRA-JAIN

दिल्ली में नगर निगम के कर्मचारियों की सैलरी को लेकर जारी गतिरोध सियासी रंग ले चुका है। सोमवार को इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरना दिया। बाद में शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन से तीनों मेयरों ने मुलाकात की।

इससे पहले उनके बीच दोपहर 2 बजे मुलाकात की बात पक्की हुई लेकिन तीनों मेयर काफी देर तक सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना देते रहे। जब वे मुलाकात के लिए नहीं आए थे तब सत्येंद्र जैन ने उन पर हमला करते हुए राजनीति करने का आरोप भी लगाया। जैन ने आरोप लगाया है कि मेयर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं, उन्हें मिलने का वक्त दिया गया था लेकिन वे मिलने ही नहीं आए।

सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के नगर निगमों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, 'उन्हें (दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर को) दोपहर 2 बजे मिलने का वक्त दिया गया था, लेकिन वे अब तक मिलने नहीं आए हैं। वे केवल राजनीति कर रहे हैं, काम नहीं। एमसीडी में काफी भ्रष्टाचार है।' दरअसल, अब यह मुद्दा बीजेपी की अगुआई वाले नगर निगमों और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सबब बन चुका है।


उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की ओर से संचालित अस्पतालों के डॉक्टरों के लंबित वेतन को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच तीनों मेयरों और मंत्री जैन के बीच यह बैठक तय की गई थी। एनडीएमसी अस्पतालों के डॉक्टर वर्तमान में इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

सीएम केजरीवाल के घर के सामने धरने पर बैठे दिल्ली के तीनों मेयर


इससे पहले तीनों मेयर जयप्रकाश (उत्तरी दिल्ली), अनामिका (दक्षिणी दिल्ली) और निर्मल जैन (पूर्वी दिल्ली) तीनों निगमों के कर्मचारियों के वेतन के भुगतान नहीं होने के संबंध में बैठक के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर बैठे।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर