ऐपशहर

महंत देव्‍या ग‍िर‍ि जी महाराज ने दी रोजा इफ्तार पार्टी, अब होने लगा व‍िरोध प्रदर्शन

रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार करना मनकामेश्‍वर मठ की महंत देव्‍या ग‍िर‍ि जी महाराज पर भारी पड़ गया है। रोज इफ्तार पार्टी देने से नाखुश कुछ ह‍िंदु संगठनों ने अब महंत को हटाने की मांग करते हुए उनकी तस्‍वीरें जलाईं।

नवभारत टाइम्स 14 Jun 2018, 10:12 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम महंत देव्‍या ग‍िर‍ि का व‍िरोध करते संगठन
महंत देव्‍या ग‍िर‍ि का व‍िरोध करते संगठन

रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार करना मनकामेश्‍वर मठ की महंत देव्‍या ग‍िर‍ि जी महाराज पर भारी पड़ गया है। रोज इफ्तार पार्टी देने से नाखुश कुछ ह‍िंदू संगठनों ने अब महंत को हटाने की मांग करते हुए उनकी तस्‍वीरें जलाईं।

बता दें क‍ि, मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्या गिरि की ओर से 10 जून को मनकामेश्वर घाट उपवन में रोजा इफ्तार करवाया गया। इस दौरान पहली बार घाट पर नमाज भी पढ़ी गई। इसका कुछ संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसे लेकर बुधवार को नॉवेल्टी लालबाग से बीजेपी मुख्यालय तक महंत देव्या गिरि की शवयात्रा निकाली गई। पहले से मुस्तैद पुलिस प्रशासन के चलते प्रदर्शनकारियों को दारुलशफा गेट पर ही रोक लिया गया। धक्का मुक्की के दौरान प्रदर्शनकारियों ने महंत देव्या गिरि की तस्वीरों को जला कर अपने विरोध व्यक्त किया।

सीएम और पीएम को ज्ञापन भेजा

संयोजक डॉ.प्रवीन ने बताया कि मनकामेश्वर घाट पर 10 जून को नमाज अदा करवाने के आयोजन के विरोध में उदासीन अखाड़ा, अखाड़ा परिषद, भगवा रक्षा वाहिनी, विश्व हिन्दू महासंघ और विश्व हिन्दू दल मिल कर मनकामेश्वर मठ की महंत देव्या गिरि का विरोध कर रहा है। यह आंदोलन उसी कड़ी में पहला आयोजन है। इस आक्रोश की लहर तो पूरे प्रदेश में फैलेगी। उन्होंने सिटी मैजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन के अनुसार जिस मनकामेश्वर घाट उपवन में नियमित रूप से पूर्णिमा पर गोमती आरती की जाती है वहां सैकड़ों की संख्या में नमाज अदा करना सनातन धर्म परंपरा के अनुरूप नहीं है। ऐसे में महज राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए कार्य करने वाली देव्या गिरि को मनकामेश्वर मठ से हटाया जाए। इस प्रदर्शन में संतोष पाण्डेय, मनोज सिंह, रवि शुक्ला, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, साध्वी कोयल गिरि जी महाराज, हिमांशु अवस्थी, सोनी सिंह, कमल कपूर, मनोज दास, वीरेन्द्र मिश्रा, सत्यम त्रिपाठी, विश्वास सिंह मौजूद रहे।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर