ऐपशहर

यूपी: कोरोना से उबरने के बाद मरीजों को ना हो परेशानी, 75 जिलों में योगी सरकार शुरू करेगी 'पोस्ट कोविड हॉस्पिटल'

कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों में दिख रही मानसिक और शारीरिक समस्याओं के सामने आने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 75 जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड हॉस्पिटल का संचालन करने के निर्देश दिए हैं।

Lipi 9 May 2021, 10:49 pm
हेमेन्द्र त्रिपाठी, लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम 1111

उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में केंद्र और राज्य सरकारों की सक्रियता के चलते कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ना जा रहा है। बावजूद इसके कुछ मरीजों के स्वस्थ होने के बाद भी उनमें मानसिक तनाव और शारीरिक समस्याएं होने के कई मामले सामने आएं हैं। ऐसे मामलों को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पोस्ट कोविड समस्याओं के त्वरित निदान के लिए आलाधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं।

जिला अस्पतालों में हो पोस्ट कोविड हॉस्पिटल का संचालन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित की गई टीम-09 के साथ हुई बैठक में पोस्ट कोविड समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आलाधिकारियों को खास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना से ठीक हुए कुछ मरीजों को मानसिक और शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, ऐसे में उन मरीजों के लिए यूपी के 75 जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड अस्पतालों का संचालन शुरू किया जाए। जिससे किसी भी जिले के कोविड से ठीक हुए मरीज को ऐसी समस्या होने पर तुरंत उपचार मिल सके।

अस्पताल में होगी मनोचिकित्सकों की तैनातीटीम 9 के साथ हुई बैठक में पोस्ट कोविड समस्याओं पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड हॉस्पिटल का संचालन करने का निर्देश देने के साथ ही उनमें मरीजों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने व समय समय पर उन्हें सही परामर्श देने के लिए मनोचिकित्सक और फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने आलाधिकारियों को अगले 2 दिन में स्वास्थ्य विभाग के स्तर से इसकी व्यवस्था पूरी करने के लिए निर्देशित किया है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर