UP News Live Updates: गोरखपुर में असलहे के साथ फोटो खिंचाना पड़ा भारी, दुल्‍हा अरेस्‍ट, दुल्‍हन फरार

Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम 2 Nov 2023, 11:50 pm
LIVE NOW

Uttar Pradesh News Today: उत्‍तर प्रदेश BJP के बड़े नेताओं को आज दिल्ली बुलाया गया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ बुधवार से ही दिल्‍ली में हैं। दोनों डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक आज दिल्‍ली पहुंचेंगे। उनके साथ यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहेंगे। इन नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग होगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान यूपी मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर चर्चा की जाएगी। यहां जानिए हर अपडेट:

  • बांदा में दलित महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या, तीन टुकड़ों मिला शव
    उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में 40 वर्ष की एक दलित महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने महिला का शव तीन टुकड़ों में बरामद करके उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
  • बीजेपी के डंका का...श्रीलंका पर भारत की जीत में अखिलेश यादव ने खोजा राजनीतिक एंगल
    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने श्रीलंका की पूरी टीम को 55 रनों पर आल आउट कर दिया। भारत ने 302 रनों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा...क्रिकेट विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार जीत पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसके बाद एक और पोस्ट किया। इस पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा...इंडिया ने जो हाल करा क्रिकेट में श्रीलंका का, वही हाल ‘PDA’ कर देगा बीजेपी के डंका का।
  • एक और असाधारण-ऐतिहासिक विजय...'विश्व विजय' का संकल्प पूर्ण हो, यही कामना है, योगी ने भारत को दी जीत की बधाई
    भारत और श्रीलंका के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइन में प्रवेश कर लिया है। ओपनर शुभमन गिल (92) और विराट कोहली (88) की शानदारी पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 55 रनों पर पवेलियन लौट गई। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय टीम को सेमीफाइल में प्रवेश करने पर बधाई दी है।
  • पांच अडिशनल एसपी के तबादले
    लखनऊ : डीजीपी मुख्यालय ने पांच अडिशनल एसपी के तबादले कर दिए। सहारनपुर में तैनात एएसपी इंटेलिजेंस विभा सिंह को मेरठ पीटीएस में, वाराणसी के एएसपी इंटेलिजेंस डॉ. मनोज कुमार को 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में उप सेनानायक, एटीएस में तैनात शैलेंद्र सिंह राठौर को सहारनपुर में एएसपी इंटेलिजेंस के पद पर तैनाती दी गई है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात अयोध्या प्रसाद सिंह को एएसपी इंटेलिजेंस वाराणसी और 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में तैनात प्रीतिबाला गुप्ता को एटीएस लखनऊ में तैनाती दी गई है।
  • वर्ष 2014 के बाद ही राजनीति के एजेंडा में शामिल की गयी महिलाएं : आदित्यनाथ
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि आधी आबादी को सम्मान दिये बगैर कोई भी समाज सशक्त नहीं हो सकता और 2014 में केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद देश में पहली बार महिलाओं को राजनीति के एजेंडा में शामिल किया गया। मुख्यमंत्री ने यहां 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' को सम्बोधित करते हुए कहा, ''आधी आबादी को सम्मान दिए बिना कोई भी समाज सशक्त नहीं हो सकता। इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुत करीब से समझा है। यही वजह है कि आजादी के बाद पहली बार वर्ष 2014 में भारत की राजनीति के एजेंडा में महिलाओं को शामिल किया गया है।''
  • ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे पूरा, एएसआई ने रिपोर्ट सौंपने के लिए और समय मांगा
    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए वाराणसी की अदालत ने 17 नवंबर तक का समय दिया है। साथ ही अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी को सौंपने के मामले में मुस्लिम पक्ष को अपनी आपत्ति दाखिल करने के लिए छह नवंबर तक का समय दिया है। जिला न्यायाधीश इस मामले में अगली सुनवाई आठ नवंबर को करेंगे।
  • गठबंधन के दलों को कभी निराश नहीं किया, यूपी में 65 सीटों पर चुनाव लड़ने पर बोले अखिलेश यादव
    2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के संकेत देने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरवार को कहा कि अपने गठबंधन के सहयोगियों को पहले कभी निराश नहीं किया है और आगे भी नहीं करेंगे। यादव ने सपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के संकेत देने और बाकी 15 सीटों पर गठबंधन के साथियों के संतुष्ट होने की सम्भावना से जुड़े सवाल पर संवाददाताओं से कहा कि सपा ने अब तक जितने भी गठबंधन किए हैं, उनमें हमारी कोशिश रही है कि गठबंधन के सहयोगी दलों का पूरा सम्मान किया जाए। मैं आज आपके सामने कह रहा हूं, जो भी हमारे गठबंधन के साथी हैं वे कभी पहले निराश नहीं हुए, वे आगे भी निराश नहीं होंगे। सपा अध्यक्ष देवबंद सीट से पूर्व विधायक माविया अली के बेटे के वलीमे (शादी के बाद की दावत) में शामिल होने आए थे।
  • बरेली में करवा चौथ पर मायके से नहीं आई पत्नी, पति ने की खुदकुशी
    उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भुता क्षेत्र में करवा चौथ पर अपनी पत्नी के मायके से नहीं आने से नाराज एक व्यक्ति ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि भुता थाना क्षेत्र के गूगा गांव निवासी प्रमोद कुमार (24) ने बुधवार रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनके मुताबिक, पुलिस ने उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
  • बीएचयू आईआईटी कांड पर प्रियंका गांधी बरसीं, कांग्रेस ने यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल
    प्रियंका गांधी ने आईआईटी बीएचयू की घटना पर आक्रोश जातते हुए कहा, क्या एक छात्रा अपने परिसर में घूम भी नही सकती। अपनी पोस्‍ट के आखिर में उन्‍होंने लिखा है, धिक्कार है। चूंकि वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। इसलिए प्रियंका गांधी ने सवाल पूछा है, क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है।
  • दो सुहागिनों ने एक शख्‍स के लिए रखा करवा चौथ व्रत, जानिए दो पत्‍नियों वाले अनोखे पति की कहानी
    आगरा: इस करवा चौथ आगरा में रहने वाले एक शख्‍स के लिए उसकी दो पत्‍न‍ियों ने व्रत रखा। पति ने भी दोनों पत्‍नियों को करवा चौथ की शॉपिंग कराई थी। दोनों पत्‍नियां भी आपस में प्रेम से रहती हैं। आपने पति, पत्नी और वो के तमाम किस्से सुने होंगे। पति का अगर किसी महिला से अफेयर सामने आता है तो मामला तलाक तक पहुंच जाता है। वर्षों पुराना रिश्ता पल भर में टूट जाता है, लेकिन आगरा का यह किस्सा हैरत में डालने वाला है।
  • डर चेंज कराकर सरिता से बने शरद
    उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की लड़की ने जेंडर चेंज कराकर लड़का बन गया है। यही नहीं उसके चेहरे पर पुरुषों की तरह ही दाढ़ी-मूंछ भी आ गई है। पिछले दिनों उसने अपनी दोस्त से सगाई कर ली है। सगाई के बाद दोनों की शादी की तारीख तय हो गई है। जहां पहले दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते से नाराज थे तो वहीं अब दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश हैं। 23 नवंबर को शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए बारात जाएगी।
  • ग्रेनो: नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड(NPCL) ने छापेमारी कार्रवाई के दौरान 48 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी। 28 लोगों पर चोरी का कराया केस दर्ज।
  • वाराणसी की अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए 17 नवंबर तक का समय दिया।
  • नोएडा में लिफ्ट गिरी
    नोएडा सेक्टर-110 यथार्थ अस्पताल में लिफ्ट गिरने की सूचना आयी है। बताया जा रहा है गुरुवार को समय करीब साढ़े 3 बजे के आसपास यथार्थ अस्पताल में लिफ्ट गिर गयी। अफरा तफरी, हाहाकार का माहौल, कंधे पर उठा उठाकर लोगों को लोगों द्वारा इमर्जेंसी की तरफ भागे। इमरजेंसी के बाहर एवं भीतर भीड़ ही भीड़, लिफ्ट को देखने वालों की भीड़ लिफ्ट के पास भी जिसे बांसरों द्वारा दूर करने का प्रयास।
  • मेनका गांधी जिस सड़क पर फिसल कर गिरी थीं, उसी का किया लोकार्पण
    सुल्तानपुर में मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के अंतिम दिन उसी सड़क का लोकार्पण किया जिस कच्ची सड़क पर वह छः माह पूर्व फिसलकर गिर गई थी। बरसों से सड़क की बांट जोह रहें क्षेत्र वासियों को मिली सड़क। सांसद ने गिरने के बाद रेलवे के डीआरएम को फोन कर इलाज के लिए मांगा था एक करोड़ का मुआवजा। वहीं मोहल्ले वासियों का कहना है कि केवल कोरम पूरा किया गया है सड़क या बैठ जायेगी या टूट जायेगी।
  • सुल्‍तानपुर में भाजपा नेता का फ्रॉड, जमीन खाली कराने के लिए धमकी देने का आरोप
    सुल्तानपुर में भाजपा अल्पसंख्क प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन व उसके साथियों का फ्रॉड एक बार फिर आया सामने। 20 लाख में तय किया 2 बिस्वा जमीन के एग्रीमेंट का सौदा। रजिस्ट्री ऑफिस में 2 लाख देकर धोखाधड़ी से कराया एग्रीमेंट। जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी। सत्ता की हनक दिखाकर नहीं दर्ज होने दिया एफआईआर। सीजेएम कोर्ट में पहुंची पीड़िता तो कसा शिकंजा। जालसाजी समेत गंभीर धाराओं में अजादार सह आरोपी अब्बास आदि पर कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर। कोतवाली नगर के गभड़िया क्षेत्र से जुड़ा है मामला।
  • बिजनौर में घर के आंगन में सो रहे 12 साल के किशोर को ले गया जानवर
    उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बड़ी दर्दनाक वारदात हुई है, यहां के नगीना थाना क्षेत्र के गांव खित्रावाला में घर के आंगन में सो रहे 12 साल के लड़के की गर्दन दबाकर जानवर ले गया।परिजनों ने सुबह लड़के की काफी तलाश की। तलाश के दौरान लड़के का क्षत-विक्षत शव जंगल में एक गन्ने के खेत में मिला। लड़के की चारपाई के पास तक तेंदुए के पैर के निशान मिले हैं। ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। नगीना थाना क्षेत्र की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव खित्रावाला में परिवार के सदस्य घर के आंगन सो रहे थे, इसी दौरान जंगली जानवर संभवत: तेंदुआ आया और 12 साल के लड़के की गर्दन दबाकर ले गया, तभी पास में ही सो रहे पिता पदम की नींद खुल गई। उसने बेटे को बिस्तर पर नहीं पाया। पदम लड़के की गर्दन तेंदुए के जबड़े में देखी थी।
  • केजरीवाल के समर्थन में मेरठ में आप ने फूंका ईडी का पुतला
    मेरठ में केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूका ED का पुतला । ED और CBI को बताया मोदी सरकार के हाथो की कठपुतली । केजरीवाल नही होंगे ED अधिकारियो के सामने पेश सड़को पर करेंगे प्रदर्शन । शराब घोटाले के लगे आरोप को बताया बेबुनियाद न्याय पालिका पर पूरा भरोसा । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को ED का सम्मान जारी होते ही मेरठ में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के सामने ही ED का पुतला फूंकते हुए कहा की आम आदमी पार्टी के नेताओ पर जो आरोप लगे है वो बेबुनियाद है ।
  • गोरखपुर असलहे के साथ फोटो खिंचाना पड़ा भारी, दुल्‍हा अरेस्‍ट, दुल्‍हन फरार
    मामला गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट का है जहां अग्रहरि गली में रहने वाले एक परिवार के घर शादी समारोह के बाद रिसेप्शन का कार्यक्रम था, इस दौरान दूल्हा दुल्हन ने असलहा के साथ फोटो खींचवाई और उसे वायरल कर दिया, 3 महीने बाद फोटो वायरल होने के पश्चात पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया तो पता चला असलहा किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दुल्हन अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
  • गाजियाबाद में चोर ने भागते हुए बुजुर्ग की उंगली काट ली
    गाजियाबाद में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में घर में घुसे चोर को बजुर्ग ने दबोचा, चोर ने भागने के लिए दांत से काटकर बुजुर्ग की एक उंगली अलग कर दिया। घायल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा। छत की पाइप के रास्ते बालकनी में घुसा था चोर, तभी खुल गई नींद।
  • हरियाणा के सांसद ने नोएडा मे किराएदार के खिलाफ दर्ज कराया मामला
    हरियाणा के हिसार से लोकसभा सांसद जसमीत सियाल ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित थाना बीटा-दो में अपने किराएदार के खिलाफ बिजली चोरी करने और करीब पांच लाख रुपए का बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सांसद जसमीत सियाल ने बीती रात थाना बीटा- दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके फ्लैट में करीब 15 वर्षों से ज्ञानेंद्र किराएदार के रूप में रह रहा था। प्रवक्ता ने शिकायत के हवाले से बताया कि सांसद का आरोप है कि किराएदार ने स्ट्रीट लाइट से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी की, जिससे नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) को भारी नुकसान हुआ। शिकायत के अनुसार, किराएदार पर एनपीसीएल का करीब पांच लाख रुपए का बकाया है और आरोपी बिना भुगतान किये लापता हो गया है।
  • मेरठ में त्‍योहारों के चलते ट्रैफिक पुलिस का रूट प्‍लान
    मेरठ में आगामी त्‍योहारों के कारण ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान। शहरों में भारी वाहन किए जाएंगे प्रतिबंधित, व्यस्त बाजारों में चार पहिया वाहन भी नही करेंगे प्रवेश। प्रशासन द्वारा लगाए गए शहर से देहात तक सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर। ट्रैफिक पुलिस ने दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ पूजा के दृष्टिगत रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। यह प्लान 9 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से रात 2:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। दिन और रात की शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात होंगे ताकि व्यवस्था बनी रहे।
  • बुजुर्ग महिलाओं को नि:शुल्क ले जाएगा रोडवेज
    लखनऊ : परिवहन निगम की बसों में 60 साल से ऊपर की महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। निगम के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में अफसरों ने इस पर मंथन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जल्द ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
  • OBC नेताओं संग BJP का मंथन आज
    लखनऊ : भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व गुरुवार को यूपी के ओबीसी चेहरों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेगा। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, सुरेंद्र नागर, संगम लाल गुप्ता सहित कुछ ओबीसी सांसद भी बुलाए गए हैं। बैठक की अहमियत इससे समझी जा सकती है कि इसके लिए गुरुवार को लखनऊ में होने वाले एससी मोर्चा के महासम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है।
  • चकबंदी अधिकारी सस्पेंड, तीन पर FIR के निर्देश
    लखनऊ : भ्रष्टाचार के आरोप में एक चकबंदी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक चकबंदीकर्ता और दो चकबंदी लेखपाल के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने यह कार्रवाई की है। बलिया के चकबंदी अधिकारी जगदीश कुमार पर मऊ में तैनाती के दौरान अनियमितता के आरोप लगे थे। निदेशालय स्तर से गठित समिति की जांच में अनियमितता पाए जाने पर जगदीश को सस्पेंड कर अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है। फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में संत कबीरनगर के चकबंदीकर्ता इंद्रजीत यादव, लेखपाल प्रमोद कुमार पांडेय और यशवंत सिंह के खिलाफ एफआईआर के निर्देश हैं।
  • अपार्टमेंट में पाइप लाइन तो PNG कनेक्शन पर फ्री
    लखनऊ : अगर आपके अपार्टमेंट में पहले से पीएनजी सप्लाई की पाइप लाइन बिछी है तो नि:शुल्क कनेक्शन मिलेगा। ग्रीन गैस लिमिटेड ने अगले तीन महीनों के लिए इस नई योजना का ऐलान किया है। अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटियों को कनेक्शन का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि कनेक्शन होने के बाद 50 रुपये की 120 मासिक किश्तें देनी होंगी। कनेक्शन खत्म कराने पर यह रकम उपभोक्ता को लौटा दी जाएगी। इसके अलावा नए उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के लिए दो अन्य विकल्प भी दिए गए हैं। इसके तहत रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक्त एकमुश्त 6000 रुपये की रिफंडबल सिक्योरिटी जमा कर कनेक्शन मिल सकता है। वहीं, दूसरे विकल्प के तहत एक हजार का रिफंडबल सिक्यॉरिटी जमा करने के साथ ही 20 महीने तक 250 रुपये की मासिक किश्त बिल के साथ जमा करनी होंगी। इस विकल्प के तहत अब तक 24 महीने तक किश्त जमा करने की बाध्यता थी।
  • बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगा जीवन प्रमाण, भागदौड़ से मिलेगी राहत
    लखनऊ: बुजुर्गों को अब घर बैठे जीवन प्रमाणपत्र मिल जाएगा। पेंशन की खातिर यह प्रमाणपत्र बनवाने के लिए उन्हें बैंक, डाक विभाग या संबंधित विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए पेंशनर को अपने मोबाइल में जीवन प्रमाण फेस ऐप और आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करना होगा। जीवन प्रमाण फेस ऐप तभी काम करेगा, जब मोबाइल में आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल होगा।