ऐपशहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्राइवर को देना पड़ा जुर्माना, सचिवालय परिसर में तंबाकू खाने की सजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि कानून सबके लिए बराबर है और सब पर समान रूप से लागू किया जाए। शायद इसी का असर है कि खुद उनके ड्राइवर को भी जुर्माना भरना पड़ा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 1 Apr 2017, 4:26 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम up cm yogi adityanath driver had to pay fine of rs 500 for chewing tobacco
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्राइवर को देना पड़ा जुर्माना, सचिवालय परिसर में तंबाकू खाने की सजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि कानून सबके लिए बराबर है और सब पर समान रूप से लागू किया जाए। शायद इसी का असर है कि खुद उनके ड्राइवर को भी जुर्माना भरना पड़ा है।

मुख्यमंत्री के ड्राइवर से सरकारी ड्यूटी के दौरान सचिवालय परिसर में तंबाकू का सेवन करने की वजह से 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। शनिवार को सचिवालय प्रशासन के उड़नदस्ते ने ड्राइवर आदित्य प्रकाश को तंबाकू खाते हुए पकड़ा। उस समय मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में थे और काफिले की गाड़ियां परिसर में थीं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने को कहा था। मुख्यमंत्री ने दीवारों पर लगे पान और तंबाकू के दाग को भी साफ करने का आदेश दिया था। इसके बाद मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने टीम का गठन किया था जो तंबाकू का सेवन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर