ऐपशहर

यूपी के 16 और जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, सीएम योगी ने ऐक्शन प्लान बनाने के दिए निर्देश

यूपी सीएम योगी ने कहा कि कोविड की संक्रमण दर को नियंत्रित करने में मिली सफलता को कायम रखने के लिए सभी प्रयास जारी रखें। थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिए पूरी सतर्कता बरतें।

नवभारत टाइम्स 6 Feb 2021, 12:39 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का काम तेज करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के साथ इन संस्थानों में अन्य संसाधनों के लिए भी काम तेज किया जाए। प्रदेश के जिन 16 जिलों में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है, वहां इनकी स्थापना की कार्ययोजना तैयार की जाए।

सीएम ने शुक्रवार को कोविड संक्रमण के नियंत्रण को लेकर हुई समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य संबंधी कई घोषणाएं की गई हैं। इसके अनुसार प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा जाए। कोरोना काल में तकनीक के व्यापक उपयोग से जनता को बेहतर सेवाएं और राहत दी गई हैं। इनका उपयोग कर स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत बनाएं।

मेडिकल टेस्टिंग पूरी क्षमता से जारी रखें

योगी ने कहा कि कोविड की संक्रमण दर को नियंत्रित करने में मिली सफलता को कायम रखने के लिए सभी प्रयास जारी रखें। थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिए पूरी सतर्कता बरतें। मेडिकल टेस्टिंग पूरी क्षमता से की जाए। कॉनटैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम प्रभावी ढंग से क्रियाशील रहें।

यूपी में पांच लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन
सीएम ने वैक्सिनेशन अभियान की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्धारित क्रम के हिसाब से हेल्थ वर्कर्स और कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाए। यूपी 5 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने वाला पहला राज्य है। छूटे हुए हेल्थ वर्कर्स के लिए कोविड टीकाकरण का मॉपअप अभियान 15 फरवरी को संचालित किया जाएगा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर