ऐपशहर

घूस में मिले पैसे के बंटवारे को लेकर भिड़े पुलिस वाले, चले लात-घूसे

लखनऊ में इटौंजा थाने के पुलिस वालों ने रेहड़ी वालों से वसूले गए पैसे को लेकर आपस में मारपीट कर ली। सरे बाजार ये एक दूसरे को बुरी तरह मारते रहे। कुछ देर बाद साथी पुलिस वालों ने इन्हें छुड़ाया और थाने ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Jun 2016, 6:50 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम while sharing of bribes policeman clashes each other
घूस में मिले पैसे के बंटवारे को लेकर भिड़े पुलिस वाले, चले लात-घूसे

अभी तक चोरों के बीच माल के बंटवारे को लेकर मारपीट की घटनाएं सुनने को मिलती थीं, लेकिन यूपी पुलिस के जवान भी रिश्वत के बंटवारे को लेकर भिड़ने लगे हैं। रविवार दोपहर लखनऊ से एक ऐसा विडियो सामने आया है, जो यूपी पुलिस को शर्मसार करता है। विडियो में इटौंजा थाने के सिपाही घूस में मिले पैसों को लेकर आपस में जमकर लात-घूसे चलाते हुए दिख रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वालों से वसूली करने के लिए इटौंजा थाने के सिपाहियों ने एक होमगार्ड को तैनात कर रखा था। होमगार्ड पैसे वसूलकर पुलिसवालों को देता था। ये उस पैसे की बंदर-बांट करते थे। लेकिन रविवार को पैसे को लेकर आपस में तकरार इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई।

इन पुलिस वालों को अपनी वर्दी की मर्यादा भी ख्याल नहीं रहा। सरे बाजार ये एक दूसरे को बुरी तरह मारते रहे और आम जनता वहां इनको देखकर अपना मनोरंजन करती रही।



कुछ देर बाद साथी पुलिस वालों ने बड़ी मुश्किल से इन्हें छुड़ाया और थाने ले गए। उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी मिलते ही मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पिछले महीने भी इसी तरह आम के बटवारे को लेकर पुलिसवाले आपस में भिड़ गए थे। यूपी डीजीपी ने मामले की जांच कर दोषी पुलिस के जवानों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर