ऐपशहर

UP News: यूपी में अवैध खनन माफिया की अब खैर नहीं, गैंगस्टर लगने के साथ ही 10 दिन में सीज होगी प्रॉपर्टी

सीएम ने कहा कि किसी भी घटना को छोटा मानकर नजरअंदाज न करें। पुलिस बल को 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें। जिला प्रशासन और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल हो। दशहरा, वाल्मीकि जयंती, बरावफात, दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार अगले कुछ दिनों में है।

Reported byप्रेम शंकर मिश्रा | Edited byवैभव पांडे | नवभारत टाइम्स 26 Sep 2022, 10:18 am
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन के खिलाफ निणार्यक अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा से लगे जिलों में डीएम और एसपी अवैध खनन की गतिविधियों की सूक्ष्मता से पड़ताल करें। खनन माफिया के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई हो। इनकी संपत्ति जब्त की जाए। अगले 10 दिनों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट सीएम कार्यालय को भेजी जाए।
नवभारतटाइम्स.कॉम yogi-adityanath
अवैध खनन पर सीएम योगी सख्‍त


सीएम ने रविवार को प्रदेश में कानून-व्यवस्था व त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया, गो-तस्कर, शराब माफिया, खनन माफिया और भूमाफिया समेत अवैध गतिविधियों में संलिप्त सभी अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। योगी ने कहा कि रामलीला हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। देर रात तक इसका मंचन चलता है। इसलिए सुरक्षा की विधिवत व्यवस्था हो। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों पर सख्त एक्शन लें।

त्योहारों में बढ़ाएं सतर्कता, फुट पेट्रोलिंग
योगी ने कहा कि सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। दशहरा, वाल्मीकि जयंती, बरावफात, दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार अगले कुछ दिनों में है। संवेदनशीलता को देखते हुए अलर्ट मोट में रहें। बाजारों में भीड़ के मद्देनजर पुलिस को फुट पट्रोलिंग बढ़ानी होगी। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें। त्योहारों में अनावश्यक बिजली कटौती न हो। प्रदेश में परंपरागत रूप से 44 हजार से अधिक स्थलों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं रखी जाती रही हैं। पूजा समितियों से संवाद करें और प्रयास करें कि प्रतिमा की स्थापना सुरक्षित स्थान जैसे सार्वजनिक पार्क आदि में हो। सड़क पर सामान्य यातायात प्रभावित न हो।

'किसी घटना को नजरंदाज न करें'
सीएम ने कहा कि किसी भी घटना को छोटा मानकर नजरअंदाज न करें। पुलिस बल को 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें। जिला प्रशासन और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल हो। लखीमपुर आदि घटनाओं का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ जिलों में अप्रिय घटनाएं हुई हैं। फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जाए।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर