ऐपशहर

सेना भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले तीन और गिरफ्तार

एटीएस ने सेना में नेपालियों की भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से काफी संख्या में फर्जी मार्कशीट, मुहरें और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन लोगों के नेटवर्क में और कौन-कौन गैंग हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सेना के बर्खास्त सिपाही और भर्ती करवाने वाले दलाल चंद्र बहादुर खत्री से एटीएस को इनके बारे में जानकारी मिली थी।

नवभारत टाइम्स 28 Oct 2017, 9:21 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

एटीएस ने सेना में नेपालियों की भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से काफी संख्या में फर्जी मार्कशीट, मुहरें और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन लोगों के नेटवर्क में और कौन-कौन गैंग हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सेना के बर्खास्त सिपाही और भर्ती करवाने वाले दलाल चंद्र बहादुर खत्री से एटीएस को इनके बारे में जानकारी मिली थी।

आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि आरोपितों की पहचान वाराणसी निवासी अजय कुमार सिंह, नागेश्वर कुमार मौर्या और अवध प्रकाश मौर्य उर्फ बबलू के रूप में हुई है। नागेश्वर की वाराणसी कचहरी पर नारायण इंटरप्राइजेज के नाम से फोटो स्टेट और टाइपिंग की दुकान है। अवध प्रकाश नागेश्वर की दुकान में काम करता है। अजय सिंह फर्जी प्रमाणपत्र, मार्कशीट बनवाने का काम लाता था और अवध व नागेश्वर इन्हें तैयार करते थे।

आईजी ने बताया कि अजय, चंद्र बहादुर के लिए फर्जी प्रमाणपत्र बनवाता था। इसके एवज में उसे 1500 रुपये मिलते थे और वह 300 से 400 रुपये अवध प्रकाश को देता था। चंद्र बहादुर इन्हीं मार्कशीट और प्रमाण पत्र के जरिए सेना में भर्ती करवाने के लिए लाखों रुपये लेता था।

पकड़े गए तीनों आरोपितों के पास से बरामद शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की शिक्षा बोर्ड से जांच करवाई जा रही है। इनके पास से प्रमाण पत्रों के अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, निर्मित और अर्धनिर्मित हाईस्कूल-इंटर की मार्कशीट, डीआईओएस आजमगढ़ के नाम से बनी मुहर और इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के नाम की मुहर बरामद हुई है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर