ऐपशहर

हटाए जाते ही फिर हुए अवैध कब्जे

​गोमतीनगर विस्तार में ग्वारी क्रॉसिंग के पास अवैध दुकानें फिर से सजने लगीं हैं। एलडीए व रेलवे की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से अभियान चला कर अवैध कब्जे हटवाए थे।

नवभारत टाइम्स 17 Jul 2018, 2:04 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम bulldozer

गोमतीनगर विस्तार में ग्वारी क्रॉसिंग के पास अवैध दुकानें फिर से सजने लगीं हैं। एलडीए व रेलवे की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से अभियान चला कर अवैध कब्जे हटवाए थे। गोमतीनगर विस्तार महासंघ ने सोमवार को अवैध कब्जे होने की जानकारी एलडीए को दी है।

गोमतीनगर विस्तार में ग्वारी क्रॉसिंग के पास रेलवे व एलडीए की जमीन पर एक विधायक की शह पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें चलाई जा रही थीं। एलडीए व रेलवे के संयुक्त दस्ते ने शुक्रवार को 26 दुकानें ध्वस्त की थीं। गोमतीनगर महासंघ के सचिव उमाशंकर दुबे के अनुसार महासंघ की शिकायत पर कार्रवाई हुई थी।

हालांकि एक बार फिर से अवैध कब्जे होने लगे हैं। एलडीए के नजूल अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है।

अभियान से पहले ही हटा ली दुकानें
गोमतीनगर विस्तार महासंघ के संरक्षक पूर्व डीजीपी बृजलाल की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एलडीए ने ग्रीन वुड कॉप्लेक्स के आसपास हुए अवैध कब्जे हटवाने के लिए अभियान चलाने का फैसला किया था। इसे लेकर प्रवर्तन दस्ता भी तैयार किया गया, लेकिन इससे पहले ही अवैध दुकानें हटा ली गईं। महासंघ के अनुसार अवैध दुकानों पर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर