ऐपशहर

मौलाना कलीम के तीनों साथी 7 दिन की ATS की रिमांड पर, धर्मांतरण मामले में रविवार को किया गया था गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन अन्य साथी मोहम्मद सलीम, हाफिज इदरीस और कुणाल चौधरी उर्फ आतिफ चौधरी को बीते रविवार को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के खातों में 20 करोड़ की धनराशि मिली थी। जिसकी जानकारी आरोपी नहीं दे पाए।

Edited byविवेक मिश्रा | Lipi 27 Sep 2021, 11:22 pm
आशीष सुमित मिश्रा, लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम afp_1502517218

यूपी एटीएस ने रविवार को धर्मांतरण मामले में मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन अन्य साथी मोहम्मद सलीम, हाफिज इदरीस और कुणाल चौधरी उर्फ आतिफ चौधरी को गिरफ्तार किया था। सोमवार को कोर्ट ने एनआईए और एटीएस को तीनों की सात दिन की रिमांड दे दी है। ये रिमांड मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

कलीम के बताए रास्ते पर चलते थे आरोपी
रविवार को एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया था कि कलीम जहां भी धर्मांतरण के कार्यों के लिए जाता था। वहां उसके सहयोग के लिए तीनों आरोपी साथ-साथ रहते थे। इस काम में सलीम 17 साल और इदरीस 20 साल से कलीम का साथ दे रहा था। यह दोनों धर्मांतरण के लिए लोगों से संपर्क करते थे और इस्लाम धर्म में शामिल होने की दावत देते थे।

कोरोनाः UP में खुले मैदान में आयोजित की जा सकेगी रामलीला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किए खास निर्देश
यूपी एटीएस की पूछताछ में हुए कई खुलासेयूपी एटीएस से पूछताछ में मौलाना ने बताया था कि मैंने उम्मत को बढ़ाने की जिम्मेदारी को अपना फर्ज समझा था। जब भी हम किसी का धर्मांतरण कराते थे तो विदेश में बैठे सहयोगियों को बताते थे। इससे उन्हें इस्लाम में बनाए रखने के साथ और लोगों का धर्मांतरण के लिए काफी पैसा देते थे।
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर