ऐपशहर

रुपये दोगुने करने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले तीन टप्पेबाज अरेस्ट

लखनऊ स्थित मोहनलालगंज में पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। ये टप्पेबाज नकली नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।

Lipi 28 Oct 2020, 9:01 pm
सुधीर कुमार, लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम तीन टप्पेबाज अरेस्ट
तीन टप्पेबाज अरेस्ट

मोहनलालगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शातिर टप्पेबाजों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक 10,000 रुपये के इनामी बदमाश और उसका सगा भाई है। एक अन्य बदमाश है। शातिर बदमाशों के पास से टाटा सफारी कार, मोबाइल फोन, नगदी और नकली नोटों की गड्डी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्त नकली नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट दिखाकर नकली गड्डी चला देते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है, जिसे कार में लगाकर अभियुक्त घटना को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था नवीन अरोड़ा और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त अपराध पीके तिवारी, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त अपराध राजकुमार, सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज प्रवीण मलिक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज जीडी शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ तीन शातिर टप्पेबाज अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 5 हजार रुपये नकद, 3 गड्डी 100-100 रुपये के नकली नोट, एक टाटा सफारी, एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।

इस तरह ठगी को देते थे अंजाम
पुलिस का दावा है कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गणेशखेड़ा पुलिया के पास से अभियुक्तों को सुबह करीब 8:00 बजे क्राइम ब्रांच लखनऊ व मोहनलालगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एडीसीपी दक्षिण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त एक शातिर किस्म के टप्पेबाज हैं, जो लोगों को रुपये दोगुना करने का लालच देकर उन्हें नकली नोटों की गड्डी में ऊपर और नीचे असली नोट लगा कर ठगी करते हैं। पकड़े गए जालसाजों के बारे में आसपास के थानों में पुलिस पूछताछ कर रही है।

मुकदमा पीजीआई थाने में दर्ज
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम अजीत मौर्य पुत्र घुनमुन मौर्या निवासी ग्राम जलालपुर मजरा खमरिया गोंडा बताया है। इस अपराधी पर 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है। तीन अपराधी मुकदमे दर्ज हैं। इनमें दो मोहनलालगंज में और एक लूट का मुकदमा पीजीआई थाने में दर्ज है। इसके अलावा इसका भाई अनिल मौर्य पुत्र घुनमुन मौर्य और भुखाली पुत्र दुलारे निवासी जलालपुर मजरा खमरिया थाना खोडारे जनपद गोंडा को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर