ऐपशहर

पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के हाते पर पुलिस का छापा

98 लाख रुपये की लूट के एक आरोपित की तलाश में गोरखपुर के छह थानों की पुलिस ने शनिवार शाम पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के 'हाता' पर छापा मारा। धर्मशाला ...

नवभारत टाइम्स 23 Apr 2017, 3:41 am

गोरखपुर

नवभारतटाइम्स.कॉम police raid on former minister harishankar tiwariamp39s hand
पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के हाते पर पुलिस का छापा

98 लाख रुपये की लूट के एक आरोपित की तलाश में गोरखपुर के छह थानों की पुलिस ने शनिवार शाम पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के 'हाता' पर छापा मारा। धर्मशाला रोड स्थित आवास को शाम करीब साढ़े चार बजे एसपी सिटी हेमराज मीणा के नेतृत्व में करीब 200 पुलिसवालों ने घेर लिया। हरिशंकर के बेटे और चिल्लूपार से बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हमारे परिवार को बदनाम करने की साजिश की है।

पुलिस के अनुसार, 14 मार्च को हुई 98 लाख रुपये की लूट के एक आरोपित छोटू चौबे ने शनिवार को बताया कि 67 लाख रुपये एक अन्य आरोपित विजय यादव के पास हैं। उसका पता सोनू पाठक नामक युवक जानता है और वह हरिशंकर तिवारी के हाते पर रहता है। सोनू की तलाश में पुलिस ने पूर्व मंत्री के हाते की तलाशी की लेकिन वह नहीं मिला। छह लोगों को पुलिस थाने ले आई जिनमें से मनोज, प्रकाश, सत्यम, गुड्डू और बहादुर को बाद में रिहा कर दिया गया। ड्राइवर अशोक सिंह के पास से .315 व .312 बोर के जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य लोगों से पूछताछ कर आगे कारवाई की जाएगी।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर