ऐपशहर

यूपी: बापू भवन के गेट पर प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को लगाई आग

बापू भवन के गेट नंबर-2 के बाहर रविवार दोपहर काकोरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार (46) ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली और दौड़ता हुआ भीतर घुस गया। अचानक हुई इस घटना से सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए।

नवभारत टाइम्स 25 Nov 2019, 6:52 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम up_crime

बापू भवन के गेट नंबर-2 के बाहर रविवार दोपहर काकोरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार (46) ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली और दौड़ता हुआ भीतर घुस गया। अचानक हुई इस घटना से सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए। उन्होंने आग बुझाकर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के मुताबिक, अमित की हालत काफी गंभीर है। वहीं, पुलिस पूछताछ में अमित ने बताया कि वह जमीन के एक विवाद का निपटारा न होने से परेशान था। इस मामले में कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने उसकी मदद नहीं की।

अमित काकोरी के फतेहगंज इलाके में परिवार संग रहता है। एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि वह रविवार दोपहर करीब एक बजे बापू भवन के गेट-2 के पास पहुंचा। वहां मंदिर के पास खुद पर मिट्टी का तेल डाला और आग लग ली। उसे लपटों में घिरा देख आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। इस बीच वह दौड़ते हुए बापू भवन के भीतर घुस गया। वहां सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़ा और आग बुझाई।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन में झुलसे अमित को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, अमित के हाथ, पेट और पैर पूरी तरह जल गए हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अमित के साथी बंथरा निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

जमीन पर कब्जे और रुपये का है विवाद
पुलिस के मुताबिक, अमित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में कुल चार मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ इसी साल 7 अगस्त को काकोरी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले चौपटिया निवासी जितेंद्र चौरसिया का आरोप है कि उसने साल 2013 में अमित से फतेहगंज इलाके में दो प्लॉट खरीदे थे। रुपये देकर रजिस्ट्री भी करवा ली, लेकिन अमित ने कब्जा नहीं दिया। जितेंद्र ने जब मौके पर निर्माण करवाना चाहा तो अमित ने मारपीट की। इसके उलट अमित का आरोप है कि जितेंद्र ने उसे पूरे रुपये नहीं दिए। इसके बावजूद जबरन कब्जे की कोशिश कर रहा था। इस मामले में कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस अफसरों ने सुनवाई नहीं की।

एएसपी पूर्वी को दिए जांच के आदेशबापू भवन के बाहर आत्मदाह के प्रयास की घटना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत को जांच के आदेश दिए है। एएसपी पूर्वी का कहना है कि दोनों पक्षों के पेपर और बयान के बाद ही इस मामले में कुछ तथ्य सामने आएंगे।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर