ऐपशहर

नाम-जिला और पैन एक, सिपाही अलग-अलग...फर्जीवाड़े की आशंका पर STF सिपाही ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

अजीबोगरीब मामले की जानकारी एसटीएफ सिपाही को क्रेडिट कार्ड का बकाया जमा करने के लिए फोन आने पर हुआ। छानबीन में पता चला कि उसके नाम पर एक और क्रेडिट कार्ड जारी है। सिपाही ने पूरे मामले की जांच के लिए विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए आलाधिकारियों को भी जानकारी दी है।

नवभारत टाइम्स 22 Mar 2021, 12:56 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूपी एसटीएफ और पीएसी में तैनात दो सिपाहियों के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, गृह जनपद और पैन नंबर तक एक ही हैं। अजीबोगरीब मामले की जानकारी एसटीएफ सिपाही को क्रेडिट कार्ड का बकाया जमा करने के लिए फोन आने पर हुआ। छानबीन में पता चला कि उसके नाम पर एक और क्रेडिट कार्ड जारी है। सिपाही ने पूरे मामले की जांच के लिए विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए आलाधिकारियों को भी जानकारी दी है।

बलिया निवासी मनीष कुमार सिंह 2006 बैच का सिपाही है। विभूतीखंड स्थित यूपी एसटीएफ मुख्यालय में तैनात मनीष के अनुसार कुछ दिन पहले एसबीआई के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से फोन आया और बकाया जमा करने के लिए कहा गया। हालांकि उसका कोई बकाया नहीं था। इसके बाद एलआईसी हाउसिंग से फोन आया और दस्तावेज की कॉपी जमा करने के लिए कहा गया।

काफी समय पहले लोन लेने के दौरान कागजात जमा कर चुके सिपाही ने बताया कि पूछने पर पता चला कि लोन के लिए आवेदन किया है। शक के आधार पर छानबीन करने पर पता चला कि उसके नाम से एसबीआई का एक दूसरा क्रेडिट कार्ड भी इश्यू है। इसके बाद उसने यूपी पुलिस का ऑनलाइन रोल चेक किया। पता चला कि पीएसी में तैनात एक सिपाही उसके नाम था।

इतना ही नहीं दोनों के पिता का नाम, जन्म तिथि, गृह जनपद और पैनकार्ड नंबर भी एक ही था। सब एक जैसा होने पर फर्जीवाड़े की आशंका में रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ ही अधिकारियों को जानकारी दी।

पैनकार्ड पर फोटो अलग
पीड़ित सिपाही ने बताया कि जून 2006 में बदायूं से नौकरी शुरू की थी। वहीं पीएसी के सिपाही ने अगस्त 2006 में बरेली से नौकरी शुरू की है। सारे दस्तावेज एक जैसे हैं, बस फोटो अलग-अलग है। ऐसे में एसटीएफ के सिपाही ने अपने दस्तावेज हासिल करके फर्जीवाड़ा करने की आशंका जताई है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर