ऐपशहर

UPPCL पेपर लीक करने वाले गिरोह के 12 लोगों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने ऑनलाइन प्रतियोगी प्रतीक्षाओं का पेपर हैक करने वाले एक गिरोफ का पर्दाफाश करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया। 12 लोगों में स्टूडेंट, सॉल्वर और आनलाइम पेपर हैक करने वाले शामिल हैं।

नवभारत टाइम्स 28 Mar 2018, 9:32 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम stf

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने ऑनलाइन प्रतियोगी प्रतीक्षाओं का पेपर हैक करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया। 12 लोगों में स्टूडेंट, सॉल्वर और आनलाइम पेपर हैक करने वाले शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 12 कम्प्यूटर और 7.50 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। ये लोग UPPCL के जूनियर इंजिनियर की परीक्षा के पेपर लीक मामले से जुड़े हुए हैं। बता दें कि यह परीक्षा ऐपटेक द्वारा कराई गई थी। पेपर लीक होने के बाद ऐपटेक के सुरक्षा संबंधी सारे दावों की पोल खुल गई थी।

परीक्षा में इस गिरोह ने ऐपटेक के सिक्यॉरिटी सिस्टम को हैक करके ऐमी एडमिन सॉफ्टवेयर की मदद से पेपर लीक कर दिया था और पैसे लेकर पेपर को लोगों में बांट दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अभ्यर्थी से इसके लिए 14 लाख रुपये लिए गए थे।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर