ऐपशहर

10वीं वाहिनी पीएसी का स्थापना दिवस समारोह शुरू

\B10वीं वाहिनी पीएसी का स्थापना दिवस समारोह शुरू \Bचित्र-01 बाराबंकी के वाहिनी परिसर में शस्त्रपूजन करते हुए सेनानायक राजेश कृष्ण। \Bएनबीटी, ...

Navbharat Times 18 Jan 2020, 9:00 am

\B10वीं वाहिनी पीएसी का स्थापना दिवस समारोह शुरू

\Bचित्र-01 बाराबंकी के वाहिनी परिसर में शस्त्रपूजन करते हुए सेनानायक राजेश कृष्ण।

\Bएनबीटी, बाराबंकीः\B बहराइच हाईवे पर स्थित 10वीं वाहिनी पीएसी का 57 वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार से शुरू हो गया। सुबह वाहिनी के सेनानायक राजेश कृष्ण ने शस्त्र पूजन कर कार्यक्रमों की शुरुआत की। परिसर में ही कर्मचारियों की ओर से मेले का आयोजन भी किया गया। वाहिनी के समस्त दलों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान, दलवार सजाए। मेले में कंबल, जैकेट, स्वेटर, चादर, रजाई, जूते, एवं देशी विदेशी सामानों का प्रदर्शन, एवं खानपान के सामानों की सेल शुरू की गई।

\Bवाहिनी ने कानून व्यवस्था के मोर्चे पर किया अच्छा प्रदर्शन

\Bयह वाहिनी पहली बार 1963 में बाराबंकी के जहांगीराबाद महल में स्थापित की गई। फिर 1998 में वाहिनी अपने भवन बहराइच रोड पर आई। इस वाहिनी ने देश के विभिन्न प्रांत जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नागालैण्ड एवं तमिलनाडु में लोकसभा निर्वाचन शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाए गए। इस वाहिनी ने राज्यों के विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था की विषम पस्थितियों एवं रामजन्मभूमि सुरक्षा, हाउस गार्द, नक्सल, कुम्भमेला में अहम रोल अदा किया। यहां पर रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का केंद्र भी हैं। वाहिनी में क्रिकेट ग्राउंड, आर्चरी ग्राउंड एवं बाक्सिंग रिंग तथा भारात्तोलन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है। जिनमें प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई जा रही है। इस वाहिनी में अन्तराष्ट्रीय स्तर के हॉकी ग्राउंड का निर्माण करवाया जा रहा है। समापन शनिवार को शाम चार बजे डीआईजी पीएसी अयोध्या अनुभाग अनिल कुमार करेंगे। रात में जवानों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर