ऐपशहर

स्टेट हाईवे बनाने के लिए तैयार होगा नया प्लान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को यूपी में स्टेट हाईवे बनाने का नया प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ढाई सौ से अधिक आबादी वाली क्षेत्रों को संपर्क मार्गों से जोड़ा जाए।

नवभारत टाइम्स 28 May 2019, 3:42 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम keshav-prasad-maurya

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को यूपी में स्टेट हाईवे बनाने का नया प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ढाई सौ से अधिक आबादी वाली क्षेत्रों को संपर्क मार्गों से जोड़ा जाए। साथ ही स्टेट हाईवे पर कमर्शल वाहनों से टैक्स लेने की भी कार्य योजना बनाई जाए। केशव मौर्य सोमवार को अपने कार्यालय में पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि जनहित से जुड़ी सड़कों, पुलों और रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बनाई जाए, जिससे निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे हो सकें। उन्होंने विकास कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग पर जोर दिया।

कहा कि जल्द की विशेषज्ञों की टीमें जिलों का दौरा कर विकास कार्यों की गुणवत्ता परखेगी। प्रयागराज से शृंगवेरपुर धाम होते हुए विन्ध्याचल-काशी-विश्वनाथ धाम तक को जोड़ने वाले ग्रीन प्रॉजेक्ट (सड़क) की ऐसी योजना तैयार की जाए, जो पर्यटन के लिए भी उपयोगी साबित हो।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर