ऐपशहर

लाटूश रोड पर अतिक्रमण, जाम ने लोगों का निकाला 'दम'

हालात यह है कि 30 मीटर चौड़ी सड़क पर 20 मीटर में अतिक्रमण है। इस कारण यहां चलने के लिए 10 मीटर जगह भी नहीं बचती।

नवभारत टाइम्स 26 Jan 2020, 2:00 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम road jam
सांकेतिक तस्वीर

अतिक्रमण के कारण यूपी की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज से लाटूश रोड के रास्ते पर हर वक्त जाम की स्थिति है। इससे वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोग भी परेशान हैं। हालात यह है कि 30 मीटर चौड़ी सड़क पर 20 मीटर में अतिक्रमण है। इस कारण यहां चलने के लिए 10 मीटर जगह भी नहीं बचती। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नगर निगम के अफसर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान नहीं चला रहे।

गणेशगंज में रहने वाले प्रिंस ने बताया कि मैं रोज लाटूश रोड से निकलता हूं, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण अक्सर दफ्तर पहुंचने में देर हो जाती है। यहां लोग सड़क के दोनों किनारे कार खड़ी कर देते है। इससे पैदल और बाइक से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। प्रिंस ने बताया कि कई बार तो खुद दुकानदार अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर देते है। उन्हें गाड़ियां कहीं और खड़ी करने को कहा जाता है कि विवाद शुरू कर देते है।

यहां की सबसे बड़ी समस्या यह है कि पूरी सड़क पर कहीं भी पार्किंग नहीं है। वहीं, लाटूश रोड कारोबारी व साइकल व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन अरोड़ा ने कहा कि जब तक इस रोड पर पार्किंग का इंतजाम नहीं होगा, जाम की दिक्कत से छुटकारा नहीं मिलेगा।

हालांकि नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है। लाटूश रोड पर पार्किंग के लिए जगह नहीं है, हालांकि व्यापार मंडल से बात कर रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर