ऐपशहर

होली स्पेशल: यूपीएसआरटीसी ने 20 विशेष बसें भेजी दिल्ली

होली मनाने के लिए अपने घर जाने वालों की भीड़ मंगलवार से शुरू हो गई है। प्रदेश के कई जिलों को जोड़ने वाली ट्रेनों और बसों में भीड़ उमड़ने से रेलवे और रोडवेज की कमाई भी बढ़ने लगी है।

नवभारत टाइम्स 28 Feb 2018, 1:15 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम UPSRTC

होली मनाने के लिए अपने घर जाने वालों की भीड़ मंगलवार से शुरू हो गई है। प्रदेश के कई जिलों को जोड़ने वाली ट्रेनों और बसों में भीड़ उमड़ने से रेलवे और रोडवेज की कमाई भी बढ़ने लगी है। वहीं दिल्ली से बड़ी संख्या में आने वालों की सुविधा के लिए यूपीएसआरटीसी ने मंगलवार को 20 स्पेशल बसें भेज दी हैं।

राजधानी में नौकरी और व्यवसाय करने वाले हजारों लोग होली मनाने के लिए अपने घर जाने के लिए ट्रेनों और बसों का सहारा ले रहे हैं। लखनऊ से इलाहाबाद, झांसी, मुरादाबाद, फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी और चित्रकूट की ओर जाने वाली ट्रेनों में खासी भीड़ दिखाई दे रही है। दिल्ली, जयपुर, देहरादून, चंडीगढ़ और पटना से लखनऊ आने वालों की भी खासी भीड़ है। दूसरी ओर कैसरबाग और चारबाग बस स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ से रोडवेज के अफसर खासे गदगद हैं।

निगम अफसरों ने सुबह से ही अतिरिक्त बसों के संचालन की जिम्मेदारी सम्भाल ली। मंगलवार को लखनऊ से 20 स्पेशल बसें दिल्ली के लिए रवाना की गईं। वहीं चारबाग बस स्टेशन से भी दिल्ली और पूर्वांचल के जिलों के लिए 50 से अधिक बसों का संचालन किया गया। आरएम एके सिंह ने बताया कि हरदोई, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, लखीमपुर, सीतापुर, इलाहाबाद समेत अन्य जिलों के लिए भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर