ऐपशहर

इम्यूनिटी बूस्टर के लिए अश्वगन्धा, तुलसी, आंवला पौधों की बढ़ी डिमांड

\B - कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने में जुटे शहरवासी, घर में लगा रहे आयुर्वेदिक पौधे\B\Bतनिष्का सैनी ,लखनऊ : \Bकोरोना वायरस मामले बढ़ने ...

Navbharat Times 13 Jun 2020, 9:00 am

\B - कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने में जुटे शहरवासी, घर में लगा रहे आयुर्वेदिक पौधे\B

\Bतनिष्का सैनी ,लखनऊ : \Bकोरोना वायरस मामले बढ़ने के साथ लोग बचाव के लिए अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने में जुट गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होने से कोरोना से लड़ने में पेशेंट्स को आसानी हुई है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से शहर के लोग आयुर्वेद पौधों का सहारा ले रहे हैं। वह न केवल इन्हें अपने घरों में लगा रहे हैं बल्कि एक्सपर्ट से इसके लिए सलाह भी ले रहे हैं। यही वजह है कि बाजार में भी इम्यूनिटी बढ़ाने वाले पौधों की डिमांड बढ़ गई है। नर्सरी संचालकों के अनुसार, ऐसे पौधों की ज्यादा बुकिंग होने से उनके कारोबार में राहत मिली है।

\B15 दिनों में हुई एक हजार पौधों की बुकिंग

\Bमलिहाबाद की नफीज नर्सरी के मालिक शबीहुल खान ने बताया कि पिछले 15 दिनों में एक हजार पौधों की वॉट्सऐप पर बुकिंग हो चुकी है। इनमें अश्वगन्धा के पौधे की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। इसके चलते नर्सरी पर सीमैप और कई अन्य जगहों से अश्वगंधा के पौधे मंगवाए जा रहे हैं।

\Bलॉकडाउन में बिके 400 पौधे \B

फिरोजपुर के मधुर नर्सरी के मालिक शोएब अहमद ने बताया कि नीम और तुलसी की डिमांड बढ़ गई है। अभी तक लॉकडाउन में उनकी नर्सरी से 400 पौधे बिक चुके हैं। बड़े बगीचे वाले लोग आंवला के पेड़ों की डिमांड भी कर रहे हैं। शोएब बताते हैं कि इससे उनका रुका हुआ कारोबार पटरी पर आ गया है।

\Bतुलसी-आंवला की डिमांड ज्यादा\B

अलीगंज स्थित न्यू कमल नर्सरी के मालिक संदीप ने बताया कि नर्सरी का एक्सपोर्ट का काम रुका हुआ है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ रही थीं। अब लगातार कई पौधों की डिमांड बढ़ी है। लोग आम, अमरूद की जगह आंवला, नीम, करीपत्ता और सहजन के पेड़ों की मांग ज्यादा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोग यहां तक गिलोय और बेल भी मांग रहे हैं।

\Bइन पौधों की बढ़ी डिमांड

पौधे रुपये \B

अश्वगन्धा "7

गिलोय "8

तुलसी "15 से 20

सहजन "12

करी पत्ता "15

ब्राम्ही "10

आंवला "10

बेल "15

नीम "7 से 10

\Bएक्सपर्ट बोले...

\Bअश्वगन्धा की रोज चार पत्तियां खाने से मेटाबॉलिजम ठीक रहता है और थकान नहीं लगती। तुलसी एक ऐंटीऑक्सीडेंट होता है, इसकी पत्तियों का इस्तेमाल भी बेहतर होता है। वहीं विटामिन सी के लिए रोजाना एक आंवला खाया जा सकता है। सहजन से गठिया तो बेल खाने से पेट साफ रहता है। दालचीनी और काली मिर्च अदरक का काढ़ा भी लाभदायक है।\B -डॉ. उमेश सिंह, आयुर्वेदिक चिकित्सा \B

कोरोना काल हो या आम दिन इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोगों को तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय, सहजन सहित कई अन्य प्रजातियों के पौधे लगाने चाहिए। इन पौधों को बगीचों के अलावा गमलों में भी लगा सकते हैं। - डॉ. शैलेन्द्र राजन, केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, निदेशक

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर