ऐपशहर

शताब्दी फेज-1 में बनेगा नेत्र रोग विंग

केजीएमयू के शताब्दी फेज-वन के फर्स्ट फ्लोर पर जल्द ही नेत्र विभाग की विशेष विंग शुरू होगी। इसमें सिर्फ शिविरों में चिह्नित नेत्र रोगियों की मोतियाबिंद की नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी। इसमें एक दिन में लगभग 25 सर्जरी करने का टारगेट रखा गया है...

नवभारत टाइम्स 1 Mar 2017, 5:13 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम special wing of ophthalmology in kgmu
शताब्दी फेज-1 में बनेगा नेत्र रोग विंग

केजीएमयू के शताब्दी फेज-1 के फर्स्ट फ्लोर पर जल्द ही नेत्र विभाग की विशेष विंग शुरू होगी। इसमें सिर्फ शिविरों में चिह्नित नेत्र रोगियों की मोतियाबिंद की नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी। इसमें एक दिन में लगभग 25 सर्जरी करने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए 30 बेड का डे-केयर वार्ड तैयार किया जाएगा। मोतियाबिंद की नि:शुल्क सर्जरी के लिए मॉड्यूलर ओटी भी तैयार किया जा रहा है।

नेत्र रोग विभाग की ओर से समय-समय पर सरोजनीनगर, गोसाईंगंज व अमेठी में नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों की स्क्रीनिंग और फ्री सर्जरी की जाती है। ऐसे मरीजों के लिए ही यह सुविधा शुरू की जानी है। विभाग इस विशेष विंग की शुरुआत 30 बेडों से करेगा।

केजीएमयू के नेत्र रोग विभाग के प्रफेसर डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि शताब्दी फेज-1 में विंग बनाने का प्रस्ताव है। इससे शिविर के मरीजों को ज्यादा लाभ मिलेगा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर