ऐपशहर

UP-Uttarakhand Weather Updates: यूपी के 55 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड में अलर्ट के बाद स्कूल बंद

मौसम विभाग ने यूपी समते उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी के 55 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी लगातार हो रही बारिश आने वाले कुछ दिनों में और बढ़ सकती है।

Curated byयोगेश भदौरिया | नवभारतटाइम्स.कॉम 17 Sep 2022, 8:28 am
लखनऊ: बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 2 दिन तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यूपी के लखनऊ, कानपुर और नोएडा समेत कई जिलों में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग की सूचना के बाद से उत्तराखंड के कई जिलो में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। साथ ही बारिश को लेकर पुलिस प्रशासन खासा अलर्ट हो गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम UP-Uttarakhand Weather Updates: मौसम विभाग ने यूपी समते उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी के 55 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी लगातार हो रही बारिश आने वाले कुछ दिनों में और बढ़ सकती है।
सांकेतिक फोटो


यूपी के 55 जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज यानी 16 सितंबर को उत्तर प्रदेश के 55 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, आयोध्या, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी और मेरठ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। बिजली की गरज चमक भी होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर और संत कबीर नगर जिले में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली की गरज चमक के बीच भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल बंदपड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी लगातार हो रही बारिश आने वाले कुछ दिनों में और बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को अल्मोड़ा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। इस अलर्ट को देखते हुए अल्मोड़ा के जिला अधिकारी ने जिले में सभी स्कूलों को अवकाश रखने का आदेश दिया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सिर्फ अल्मोड़ा के अलावा अन्य जिले रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ आदि में भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
लेखक के बारे में
योगेश भदौरिया
टीवी जर्नलिज्म से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया में हैं। राजनीति के अलावा टेक और ऑटो सेक्शन की खबरों में दिलचस्पी। NDTV इंडिया से सफर की शुरुआत के बाद न्यूज नेशन होते हुए अब NBT ऑनलाइन पहुंचे। वक्त मिलने पर नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानना। घुमक्कड़ और जिज्ञासू। खाली टाइम में प्ले स्टेशन पर गेमिंग के अलावा बाइकिंग और ड्राइविंग लवर।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर