ऐपशहर

यूपी बोर्ड : 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन आज से

\B- शिड्यूल जारी, 25 अगस्त तक होंगे रजिस्ट्रेशन-डीआईओएस ने स्कूलों को समय से रजिस्ट्रेशन के जारी किए निर्देश एनबीटी, लखनऊ \Bमाध्यमिक शिक्षा ...

Navbharat Times 11 Jul 2019, 9:00 am

\B- शिड्यूल जारी, 25 अगस्त तक होंगे रजिस्ट्रेशन

-डीआईओएस ने स्कूलों को समय से रजिस्ट्रेशन के जारी किए निर्देश

एनबीटी, लखनऊ

\Bमाध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 9वीं और 11वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई से 25 अगस्त तक होंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 रुपये है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बुधवार को शेड्यूल जारी कर दिया। \B

\Bडीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों को समय से रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर यूजर आईडी पासवर्ड से छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण करवाएंगे। गुरुवार मध्यरात्रि तक परिषद की वेबसाइट खुलने की संभावना है।

\B5 अगस्त तक होंगे दाखिले

\Bशेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 9 और 11 में दाखिले 5 अगस्त तक होंगे। वहीं, हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का कक्षा 11 में प्रवेश लेने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है। स्कूलों को 26 अगस्त से 5 सितंबर तक छात्रों के विवरण की लिस्ट की जांच करना होगा। इसमें छात्रों के नाम, अभिभावक के नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि को चेक किया जाएगा। इस दौरान किसी नए छात्र का पंजीकरण नहीं होगा।

\B20 सितंबर तक होगा सुधार

\B6 सितंबर से 20 सितंबर की मध्यरात्रि तक छात्र-छात्राओं की डिटेल में अगर कोई त्रुटि है तो उसका सुधार किया जा सकेगा। इस दौरान केवल संशोधन ही स्वीकार किया जाएगा। इसके बाद 30 सितंबर तक छात्रों की फोटोयुक्त नामावली की प्रति डीआईओएस कार्यालय में जमा करवाया जाएगा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर