ऐपशहर

घंटाघर की चिड़िया पर उड़ाए ₹1.37 करोड़

1.37 करोड़ रुपये। इतनी रकम एलडीए ने हुसैनाबाद स्थित घंटाघर के ऊपर लगी चिड़िया की चोंच सही करवाने...

नवभारत टाइम्स 19 Apr 2017, 4:16 am
योगेश तिवारी, लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम 1 37 crore rupees spend on bird of belfry
घंटाघर की चिड़िया पर उड़ाए ₹1.37 करोड़

1.37 करोड़ रुपये। इतनी रकम एलडीए ने हुसैनाबाद स्थित घंटाघर के ऊपर लगी चिड़िया की चोंच सही करवाने पर खर्च कर दी। राज्यमंत्री आवास सुरेश पासी मंगलवार को हुसैनाबाद हेरिटेज जोन का निरीक्षण करने पहुंचे तो यह बात सामने आई। दरअसल, मंत्री ने घंटाघर के कोनों की ईंटे उखड़ी देखीं तो एलडीए इंजीनियरों पर बरस पड़े।

जब मंत्री ने पूछा कि घंटाघर की यह हालत है तो 1.37 करोड़ कहां गए। जवाब देते हुए प्रॉजेक्ट प्रभारी एलडीए एक्सईएन बीपी मौर्या बोले, सर चिड़िया की चोंच सही करवाने पर खर्च हुए हैं। जवाब से दंग मंत्री हंसते हुए बोले, हद कर दी आप लोगों ने।

तालाब में ₹8 करोड़ का म्यूजिक सिस्टम
मंत्री इसके बाद शाही तालाब के पास पहुंचे। कागज देखा तो पता चला कि एलडीए ने तालाब की सीढ़ियां बनवाने में 4 करोड़ और यहां म्यूजिक सिस्टम लगवाने में 8 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। मंत्री ने इस पर एलडीए के विद्युत यांत्रिक एक्सईएन एके सिंह से पूछा कि बताओ भला तालाब में बैठकर म्यूजिक कौन सुनेगा। एक्सईएन के पास इसका जवाब नहीं था।

पोलैंड से मंगवाए पोल, टर्की से लाइटें
निरीक्षण में पाया गया कि हेरिटेज जोन प्रॉजेक्ट में एलडीए ने 33 करोड़ रुपये लाइटिंग पर खर्च किए हैं। यहां एक साथ लगी दो लाइटों की कीमत 5.60 लाख रुपये तो सिंगल लाइट 1.80 लाख की है। इन्हें विदेश से मंगवाया गया है। काले रंग के मुड़े पोल पोलैंड से मंगवाए गए हैं, तो उनमें लगी लाइटें टर्की की हैं।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर