ऐपशहर

19 जिलों में नए बीएसए, 4 बीएसए हटाए गए

बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 19 जिलों में नए बीएसए तैनात किए गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में विधि अधिकारी दिनेश कुमार को लखनऊ का नया बीएसए बनाया गया है।

नवभारत टाइम्स 19 Feb 2020, 3:05 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम Untitled-5

बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 19 जिलों में नए बीएसए तैनात किए गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में विधि अधिकारी दिनेश कुमार को लखनऊ का नया बीएसए बनाया गया है। हाथरस के बीएसए हरिशचंद्र, महोबा के बीएसए महेश प्रताप सिंह, सीतापुर के बीएसए अजय कुमार व वाराणसी के बीएसए जय सिंह को हटाकर डायट में भेज दिया गया है।

इसके अलावा मनोज कुमार मिश्र को हाथरस, पवन कुमार तिवारी को कानपुर, लाल जी यादव को फर्रुखाबाद, रामचंद्र को बलरामपुर, इंद्रजीत प्रजापति को गोंडा, अजीत कुमार को सीतापुर, विनय कुमार को बरेली और दिनेश कुमार यादव को बहराइच का बीएसए बनाया गया है।

प्रेमचंद जालौन, राकेश सिंह वाराणसी, ब्रजभूषण चौधरी गाजियाबाद, राजकुमार पंडित कौशांबी, अनिल कुमार महोबा, अर्चना गुप्ता महोबा, आनंद प्रकाश शर्मा को रायबरेली, रामप्रवेश को ललितपुर, प्रवीण कुमार तिवारी को जौनपुर और धीरेंद्र कुमार को नोएडा का बीएसए बनाया गया है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर