ऐपशहर

काकोरी में 20 दुकानदारों का तीन महीने का किराया माफ कर पेश की मिसाल

लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें बंद थी, इससे दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह से ठप रहा, उनकी इस मुसीबत को देखते हुए धर्मेंद्र यादव ने सभी 20 दुकानदारों का तीन माह का किराया करीब एक लाख 80 हजार माफ कर दिया।

नवभारत टाइम्स 8 Jul 2020, 3:28 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम shops closed during lockdown
फाइल फोटो

घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी समस्याओं को समझते हुए काकोरी में एक दुकान मालिक ने किराया माफ कर मिसाल पेश की है। इस दुकानदार ने एक दो नहीं बल्कि बीस दुकानों का किराया माफ किया है।

प्रधान पुत्र धर्मेंद्र यादव की काकोरी मोड़ पर संसार प्लाजा के नाम से मार्केट है। इसमें 20 दुकानें हैं, जो उन्होंने किराए पर दे रखी हैं। लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें बंद थी, इससे दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह से ठप रहा, उनकी इस मुसीबत को देखते हुए धर्मेंद्र यादव ने सभी 20 दुकानदारों का तीन माह का किराया करीब एक लाख 80 हजार माफ कर दिया।

यही नहीं, आगामी तीन माह के किराए में भी सहूलियत देने का दावा किया है। उनके इस कदम से दुकानदार उत्साहित होकर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर