ऐपशहर

खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई एम्बुलेंस, एक की मौत, एक घायल

-सीतापुर रोड स्थित भिठौली क्रॉसिंग के पास हुआ हादसाएनबीटी, मड़ियांवसीतापुर रोड स्थित भिठौली के पास पुलिस की सह पर संचालित हो रही अवैध ईंट मंडी ...

Navbharat Times 11 Mar 2018, 6:30 am

-सीतापुर रोड स्थित भिठौली क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा

एनबीटी, मड़ियांव

सीतापुर रोड स्थित भिठौली के पास पुलिस की सह पर संचालित हो रही अवैध ईंट मंडी शुक्रवार रात काल बन गई। सड़क के किनारे ईंट लदे खडे ट्रैक्टर-ट्रॉली से एम्बुलेंस टकराने की वजह से एम्बुलेंस चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं उसका चेचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

फैजुल्लागंज की नई बस्ती निवासी मो.अकील (22) एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस चलाता है। इंस्पेक्टर मड़ियांव अमरनाथ वर्मा ने बताया कि अकील शुक्रवार को अपने चचेरे भाई मो.शान (18) निवासी शेरवानी नगर मड़ियांव को साथ में लेकर एक मरीज को छोड़ने उत्तराखंड गया हुआ था। मरीज को छोड़कर देर रात दोनों घर लौट रहे थे। दूरी अधिक होने के कारण अकील थक गया। इस पर उसने एम्बुलेंस चलाने के लिए शान को स्टेरिंग थमा दी। अकील के मुताबिक वह बगल की सीट पर बैठा था, जबकि शान एम्बुलेंस चला रहा था। तभी रात करीब तीन बजे भिठौली के पास एक ट्रक को ओवरटेक करते समय शान गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क के किनारे ईंट लदे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टकरा गई।

समय से मिलता इलाज तो बच सकती थी शान की जान

मो. शान के परिवारीजनों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और मो.शान व अकील बुरी तरह से उसके अंदर फंस गए थे। राहगीरों ने घटना की सूचना अकील के फोन से उसके परिवारीजनों के साथ ही यूपी-100 पर दी। शान के घरवालों का आरोप है कि अकील के परिवारीजन मौके पर पहुंच गए और लोगों की मदद से अकील को एम्बुलेंस से निकालकर अस्पताल लेकर चले गए। जबकि शान अंदर ही फंसा हुआ तड़पता रहा। इसके बाद पुलिस ने शान को निकलवाकर ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अकील की हालत नाजुक बनी हुई है। शान के भाई अमन का आरोप है कि घटना की सूचना उन लोगों को सुबह दी गई। आरोप है कि यदि समय रहते शान को इलाज मिल जाता तो उसे बचाया जा सकता था।

कई बार हुई शिकायत, नहीं हटी ईंट मंडी

स्थानीय दुकादारों ने बताया कि सीतापुर रोड पर कई वर्षों से पुलिस की सह पर अवैध ईंट मंडी का संचालन करवाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ईंट मंडी के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इतना ही नहीं सड़क के किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े रहने के कारण जाम भी लगता है। आरोप है ईंट मंडी हटवाने के लिए कई बार स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है, और उसके चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

-अमरनाथ वर्मा, थाना प्रभारी मड़ियांव

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर