ऐपशहर

स्वच्छ सर्वेक्षण: लखनऊ के लोगों को रैंकिंग की नहीं है फिक्र

28 लाख की आबादी में केवल 2,553 लोग ही स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में सवालों का जवाब देने के लिए...

नवभारत टाइम्स 31 Jan 2018, 2:19 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम 61726678

28 लाख की आबादी में केवल 2,553 लोग ही स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में सवालों का जवाब देने के लिए आगे आए हैं। 4 हजार नंबरों के आधार पर की जाने वाली इस रैंकिंग में 35 फीसदी यानी 1,400 नंबर केवल पब्लिक फीडबैक के ही हैं। जनता जितना अधिक फीडबैक देगी सफाई रैंकिंग सही ढंग से की जा सकेगी। मंगलवार को मेयर संयुक्ता भाटिया ने अस्वस्थ होने के बाद भी इसे लेकर अपील जारी कर फीडबैक देने का आग्रह किया। कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम के प्रयासों से ही नहीं बल्कि, जनसहभागिता से ही बढ़ेगी।

10 फीसदी फीडबैक जरूरी
अधिकारियों के मुताबिक फीडबैक के लिए कुल आबादी के दस फीसदी लोगों की सहभागिता जरूरी है। इसस लिहाज से करीब 2.8 लाख लोगों के फीडबैक की जरूरत है। यह 28 फरवरी तक दिया जा सकता है। कम से कम एक लाख फीडबैक तो मार्किंग के लिए अनिवार्य है।

टोल फ्री नंबर मिलाएं फीडबैक दें
अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव ने बताया कि आम लोग स्वच्छ भारत अभियान के टोल फ्री नंबर 1969 पर कॉल कर फीडबैक दे सकते हैं। इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण- 2018 की वेबसाइट www.swachhsurvekshan2018.org या www.swachhsurvekshan2018.org/CitizenFeedback लिंक पर जाकर फीडबैक दे सकते हैं।

छह सवालों के देने हैं जवाब
1. क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छता रैंकिंग के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में भाग ले रहा है?

2. क्या पिछले साल के मुकाबले आपका क्षेत्र साफ है?

3. क्या इस साल आपने सार्वजनिक क्षेत्रों में कूड़े के डिब्बे (कचरा पात्र) का उपयोग शुरू कर दिया है?

4. क्या आप इस वर्ष आपके घर से अलग-अलग कचरा एकत्रित किया जाने की व्यवस्था से संतुष्ट हैं?

5. क्या आपको लगता है कि आपके शहर में पिछले वर्ष के मुकाबले मूत्रालय, शौचालयों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिससे शहर में खुले में पेशाब, शौचालय करना कम हो गया है?

6. क्या सामुदायिक या सार्वजनिक शौचालय अब अधिक साफ और सुलभ है?

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर