ऐपशहर

दो पाकिस्तानियों को कोर्ट ने सुनाई दस साल की सजा

स्पेशल जज पीएम त्रिपाठी ने देश की सेना की खुफिया सूचनाएं एकत्र करने के मामले में पाकिस्तानी अभियुक्त अब्दुल शकूर उर्फ अब्दुल गफूर व अदील अंजुम को ...

नवभारत टाइम्स 22 Apr 2018, 2:13 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम court

एक विशेष अदालत के जज पीएम त्रिपाठी ने देश की सेना की खुफिया सूचनाएं एकत्र करने के मामले में पाकिस्तानी अभियुक्त अब्दुल शकूर उर्फ अब्दुल गफूर व अदील अंजुम को देाषी करार देकर दोनों को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

कोर्ट ने अभियुक्त अब्दुल शकूर पर 47 हजार जबकि अदील अंजुम पर 14 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियेाजन के मुताबिक, 28 दिसंबर, 2006 को एसटीएफ ने इन दोनों पाकिस्तानी अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार किया था।

यह दोनों पाकिस्तान के मुल्तान जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से फर्जी पासपोर्ट, डीएल, पैनकार्ड, सैन्य अभिलेख, राशन कार्ड व क्रीड़ा प्रमाण पत्र आदि बरामद हुए थे। दोनों पर आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी, कूटरचना व आर्म्स ऐक्ट के साथ ही शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत थाना कैसरबाग में मुकदमा दर्ज हुआ था।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर