ऐपशहर

फेल हुआ स्पेस-एक्स क्राफ्ट का इंजन

एलन मस्क की कंपनी स्पेस-एक्स का पैसेंजर्स को इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन तक भेजने का प्लान फिलहाल थोड़ी मुश्किल में नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ...

Navbharat Times 22 Apr 2019, 6:30 am

एजेंसियां, वॉशिंगटन : एलन मस्क की कंपनी स्पेस-एक्स का पैसेंजर्स को इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन तक भेजने का प्लान फिलहाल थोड़ी मुश्किल में नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेस-एक्स के मिशन से जुड़ा एक क्रिटिकल इंजन टेस्ट फेल हो गया है। स्पेस-एक्स और नासा साथ मिलकर इस मिशन पर काम कर रहे हैं और एक बड़ी खामी टेस्टिंग के दौरान सामने आई है। स्पेस एक्स के क्रू-ड्रैगन का इंजन टेस्ट के दौरान फेल हो गया।

फ्लोरिडा टुडे ने रिपोर्ट किया कि फ्लोरिडा के केप कनावेरल एयर फोर्स स्टेशन में बने स्पेस-एक्स के टेस्ट सेंटर के पास धुआं उठता देखा गया। दावा किया जा रहा है एक इंजन टेस्ट के दौरान कंपनी के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में खामी आई, जिसके चलते इंजन फेल होने के बाद धुआं देखने को मिला। स्पेस-एक्स और स्टेशन कमांडिंग डिपार्टमेंट की ओर से इस बात को बाद में कंफर्म किया गया। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। कंपनी ने कहा है कि शुरुआती टेस्ट सफल रहा और इसके बाद फाइनल टेस्ट के दौरान इंजन को नुकसान हो गया। कंपनी की मानें तो ये टेस्ट स्पेसक्राफ्ट को पूरी तरह सेफ बनाने के किए जा रहे हैं। इस खामी के बाद कंपनी के उन दावों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनमें किसी पैसेंजर को स्पेस स्टेशन तक भेजने और वापस लाने की बात कही गई है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर