ऐपशहर

नहीं खुलीं फूलों की दुकानें, दूध बेचने को मजबूर कई दुकानदार

कोरोना काल में सावन के पहले सोमवार पर आजीविका के लिए कई दुकानों पर दूध बेचना शुरू कर दिया गया है। कई दुकानें अब भी बंद हैं।

नवभारत टाइम्स 7 Jul 2020, 3:35 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम shop
सांकेतिक तस्वीर

यूपी की राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर के बाहर लगने वाली फूलों की दुकान सावन के पहले सोमवार पर भी बंद रहीं। ऐसे में करीब 40 परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इनमें कई तो लोग मजबरी में दूध बेचने लगे हैं।

मानू कश्यप ने बताया कि उनके परिवार में तीन पीढ़ियों से फूल बेचा जा रहा है। कोरोना काल में सावन के पहले सोमवार पर आजीविका के लिए उन्होंने दूध बेचना शुरू कर दिया। इसी तरह धर्मानंद यादव, विपिन निषाद और इंदल की प्रसाद की दुकानें भी बंद हैं।

इन सभी ने डीएम को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है। शिवशंकर, रोहित, बलजीत कुमार, शंकर, माला, धीरेन्द्र प्रताप, पूजा और जगदीश सहित कई दुकानदारों ने मंदिर के बाहर अपनी दुकानें खोलने की अनुमति मांगी है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर