ऐपशहर

कोरोना के लिए भी करवाएं बीमा, 50 हजार से 5 लाख तक का मिलेगा कवर

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के निर्देश के बाद बीमा कंपनियों ने कोरोना कवर पॉलिसी लॉन्च कर दी है। साढ़े तीन महीने से लेकर साढ़े नौ महीने तक की अवधि वाली इन पॉलिसी में 50 हजार से 5 लाख तक का बीमा कवर मिलेगा।

नवभारत टाइम्स 13 Jul 2020, 10:29 am
टीएन मिश्र, लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अब कोरोना के लिए भी जीवन बीमा योजना ले सकेंगे। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के निर्देश के बाद बीमा कंपनियों ने कोरोना कवर पॉलिसी लॉन्च कर दी है। साढ़े तीन महीने से लेकर साढ़े नौ महीने तक की अवधि वाली इन पॉलिसी में 50 हजार से 5 लाख तक का बीमा कवर मिलेगा। यह पॉलिसी लेने वालों को कोरोना होने पर बीमा कंपनी इलाज का खर्च देगी, हालांकि हालांकि पॉलिसी लेने के 15 दिनों में कोरोना होने पर क्लेम नहीं मिलेगा।

कोरोना कवर पॉलिसी अधिकतम 65 साल तक के लोग ही ले सकेंगे। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन एससी खुंटिया ने 28 जून को इंश्योरेंस कंपनियों को हर हाल में 10 जुलाई तक कोरोना कवर पॉलिसी लॉन्च करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बीमा कंपनियों ने पॉलिसी लॉन्च की है। इसका प्रीमियम वन टाइम है। इरडा के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सभी कंपनियों का प्रीमियम अलग-अलग होगा, लेकिन इलाज की सुविधा समान होगी।

बीमा कवर की जानकारी


आयुर्वेद, होम्योपैथ इलाज भी दायरे में
पॉलिसी लेने वालों को घरों में 14 दिन की देखभाल का खर्च भी कंपनी देगी। एलोपैथी के अलावा अगर होम्योपैथिक, यूनानी और आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज पर भी बीमा कंपनी खर्च वहन करेगी। होम क्वांरटीन का खर्च भी कंपनी के जिम्मे होगा। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन पॉलिसी लेने पर प्रीमियम में 10 फीसदी की छूट मिलेगी।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर