ऐपशहर

कोरोना वायरसः लखनऊ के आरएमएल में भी होगी जांच

कोरोना नियंत्रण प्रोग्राम के स्टेट नोडल अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार वर्तमान में आठ लैब संचालित की जा रही है। इनमें रोज करीब जिनमें 900 से अधिक सैंपलों की रोज जांच हो रही है।

नवभारत टाइम्स 30 Mar 2020, 8:17 am
नवभारतटाइम्स.कॉम कोरोना वायरस
लखनऊ
कोरोना वायरस की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दो और लैब शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में लैबों की संख्या बढ़कर दस हो जाएगी। ऐसा होने पर रोज एक हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा सकेगी। नई लैबों में एक डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में शुरू होगी।

कोरोना नियंत्रण प्रोग्राम के स्टेट नोडल अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार वर्तमान में आठ लैब संचालित की जा रही है। इनमें रोज करीब जिनमें 900 से अधिक सैंपलों की रोज जांच हो रही है। लोहिया में लैब शुरू होने के बाद एक हजार से भी ज्यादा सैंपलों की जांच की जा सकेगी। अकेले लखनऊ में ही पांच सौ सैंपलों की जांच होने लगेगी। वर्तमान में रोज 150 से 200 सैंपलों की जांच हो रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है।

जांच के लिए परेशान न हों

डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार लोग जांच के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालांकि परेशान होने की जरूरत नहीं है। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, जरूरत होने पर टीम भेज जाएगी। ऐसे लोगों को भी फिलहाल जांच की जरूरत नहीं है, जिन्होंने यात्रा नहीं की है या किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में नहीं आए हैं।

इन लैबों में हो रही जांच
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, एसजीपीजीआई, लखनऊ कमांड अस्पताल, लखनऊ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकज साइंसेज, बीएचयू, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ सैफई मेडिकल कॉलेज, इटावा एलएलआरएम कॉलेज, मेरटरीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर-गोरखपुर।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर