ऐपशहर

Lucknow news: दरोगा ने युवक को बेरहमी से पीटा था, बीजेपी सांसद की शिकायत पर हुआ सस्‍पेंड

मामला जब सांसद कौशल किशोर के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस की इस बर्बरता की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। इसके बाद सोमवार को दरोगा को सस्‍पेंड कर दिया गया।

Edited byआलोक भदौरिया | Lipi 21 Jun 2021, 11:43 pm

हाइलाइट्स

  • लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने के दरोगा को चेकिंग के दौरान युवक के साथ की गई अभद्रता पर निलंबित कर दिया गया है
  • यह कार्रवाई मोहनलालगंज के बीजेपी सांसद कौशल किशोर की मुख्यमंत्री को की गई शिकायत के बाद की गई
  • बेरहमी से की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और युवक के परिवार ने शिकायत भी की पर सुनवाई नहीं हुई
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
निशिकांत त्रिवेदी, लखनऊ
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने के दरोगा को वाहन चेकिंग के दौरान युवक के साथ की गई अभद्रता पर निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मोहनलालगंज के बीजेपी सांसद कौशल किशोर की मुख्यमंत्री को की गई शिकायत के बाद की गई। यह घटना शनिवार को हुई थी।

शनिवार को खुर्दही बाजार में दरोगा संजय शुक्ला अपने सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गोसाईंगंज क्षेत्र का रहने वाला अंश प्रताप सिंह अपनी बाइक पर 2 लोगों को बैठाकर निकला। ट्रिपलिंग देखकर सिपाहियों ने उसे रोक लिया। राहगीरों के मुताबिक पुलिस और बाइक सवार तीनों युवकों में झड़प शुरू हो गई।
इसी बात पर गुस्साए दरोगा संजय शुक्ला ने उन्हें बाइक से नीचे उतार लिया और सिपाहियों समेत उन पर टूट पड़े। बेरहमी से की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और बाइक सवार युवक अंश के परिजनों ने मामले की शिकायत आलाधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।

सांसद ने सीएम से की शिकायत
यह मामला जब सांसद कौशल किशोर के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस की इस बर्बरता की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। बताया जा रहा है कि इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर कमिश्नर को फटकार लगाई तो कमिश्नर ने सोमवार को दरोगा संजय शुक्ला समेत 2 अन्य सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।

सांसद ने कार्रवाई के बाद कहा कि ऐसी घटनाओं से जनता के मन में पुलिस के प्रति भरोसा कम होता है, पुलिस को जनता के साथ मानवीय व्यवहार रखना चाहिए। वहीं दरोगा का कहना है कि बाइक सवार बिना हेलमेट व मास्क के थे साथ ही बाइक पर 3 लोग सवार थे। रोका तो गाली गलौज करने लगे थे।
लेखक के बारे में
आलोक भदौरिया
आलोक भदौरिया असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर हैं। 2008 से टाइम्‍स ग्रुप के सदस्य रहे हैं। पहले नवभारत टाइम्‍स प्रिंट दिल्‍ली में अब एनबीटी ऑन लाइन के साथ लखनऊ में।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर