ऐपशहर

Coronavirus in UP: यूपी में मिले 12 हजार से ज्यादा नए केस, 90 पर्सेंट के करीब पहुंचा रिकवरी रेट

यूपी में सरकार और प्रशासन की संक्रियता के चलते कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार घटते जा रहे हैं। यूपी में शनिवार को जारी हुए संक्रमितों के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घण्टे में 281 लोगों की मौत के साथ 12547 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं, यूपी का रिकवरी रेट तेजी से बढ़कर 87.9 तक पहुंच गया।

Lipi 15 May 2021, 10:13 pm

हाइलाइट्स

  • यूपी में लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या
  • राजधानी लखनऊ में संक्रमितों की संख्या में आई कमी
  • यूपी में बीते 24 घंटे में 28404 लोग कोरोना से ठीक हुए
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
हेमेन्द्र त्रिपाठी, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से सही समय पर लगाए गए लॉकडाउन का असर अब प्रतिदिन जारी हो रहे संक्रमितों के आंकड़ों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। बीते 4 दिनों से यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हो रहे आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावत होने के साथ रिकवरी रेट तेजी से बढ़ता हुआ नजर आया।

यूपी में लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या
शनिवार शाम प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुई संक्रमितों की सूची के अनुसार बीते 24 घंटे में यूपी में 281 लोगों की मौत के साथ 12547 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जानकारी के मुताबिक, कल प्रदेशभर में 2 लाख 56 हजार कोरोना के टेस्ट किए गए थे, जिसमें से संक्रमितों की संख्या निकलकर सामने आई। यूपी में बीते 24 घंटे में 28404 लोग कोरोना से ठीक हुए। प्रशासन की सख्ती और यूपी के स्वास्थ्य विभाग की संक्रियता के चलते प्रदेश मेंकोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट भी 87.9 तक पहुंच गया।

लखनऊ में संक्रमितों की संख्या में आई कमी
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी लगातार रिकवरी रेट बढ़ने के साथ कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी होती जा रही है। शनिवार को सामने आए बीते 24 घंटे ले आंकड़ों के हिसाब से लखनऊ में 12 लोगों की मौत के साथ 617 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 2371 लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घर वापस लौटे हैं।

अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों में दिख रहे ब्लैक फंगस के लक्षण
यूपी सरकार के सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने टेस्ट की संख्या बरकरार रखने को कहा है। इसी के साथ ही बताया गया कि अस्पताल में भर्ती कोरोना से ग्रस्त गंभीर मरीजों को ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं, जिसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से एक्सपर्ट डॉक्टर्स की समिति बनाई गई है। जो मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस फंगस से बचाव और सावधानी पर काम कर रही है। इसके साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर शनिवार को प्रदेश सरकार की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर