ऐपशहर

उत्तर रेलवे ने तैयार की 'कोरोना स्पेशल' ट्रेन

उत्तर रेलवे ने 23 कोचों को आइसेलशन वॉर्ड में बदलकर चारबाग स्टेशन पहुंता दिया है। इस तरह की कोरोना मरीजों के लिए 2 ट्रेनें तैयार की गई हैं।

नवभारत टाइम्स 4 Apr 2020, 5:52 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम ty

उत्तर रेलवे के सवारी एवं मालडिब्बा कारखाने ने 23 कोच को आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील कर चारबाग स्टेशन भेज दिया है। इससे दो ट्रेनें तैयार की गई हैं। जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों को प्लैटफॉर्म पर खड़ी कोरोना स्पेशल ट्रेनों में भर्ती किया जाएगा।

डीआरएम संजय त्रिपाठी ने सवारी मालडिब्बा कारखाने के मुख्य प्रबंधक मनीष पाण्डेय की पूरी टीम को ज्यादा से ज्यादा कोच को आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील करने के निर्देश दिए थे। फिलहाल शुक्रवार तक 23 एलएचबी व आईसीएफ कोच के दो रेक तैयार कर लिए गए। इनमें से 10 कोच की कोरोना स्पेशल ट्रेन चारबाग स्टेशन के प्लैटफॉर्म नौ और दूसरी ट्रेन यार्ड में खड़ी कर दी गई है।

आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील होने के साथ ही स्टेशन पर पहुंचने वाले कोच में तैनात डॉक्टर और अन्य कर्मचारी सीधे अस्पतालों में मौजूद विशेषज्ञों के संपर्क में रहेंगे। आइसोलेशन वॉर्ड बनाने की मॉनिटरिंग का जिम्मा एडीआरएम अमित श्रीवास्तव को सौंपा गया है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर