ऐपशहर

अधिकारी मीटिंग में व्यस्त, जनता बिजली कटौती से त्रस्त

पावर कॉर्पोरेशन के आला अधिकारी सोमवार को शक्ति भवन में मीटिंग कर बिजली व्यवस्था को बेहतर...

नवभारत टाइम्स 3 May 2016, 1:11 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम officers busy in meetings people stricken by the power cut
अधिकारी मीटिंग में व्यस्त, जनता बिजली कटौती से त्रस्त


पावर कॉर्पोरेशन के आला अधिकारी सोमवार को शक्ति भवन में मीटिंग कर बिजली व्यवस्था को बेहतर बताते हुए वाहवाही लूट रहे थे। उसी दौरान प्रदेश की राजधानी के उपभोक्ता बिजली कटौती की मार झेलते रहे। गर्मी में डिमांड बढ़ने के साथ ही शहर की बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है। रविवार से सोमवार देर रात एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रही तो लाखों लोग त्रस्त रहे।

उपकेंद्र में खराबी आने और मरम्मत के नाम पर कमता, एचएएल, आशियाना, पत्रकारपुरम, मेहताब बाग कॉलोनी, निशातगंज, पेपर मिल कॉलोनी, नेहरू एन्क्लेव, वालदा कॉलोनी, कानुपर रोड सेक्टर-एच, इंदिरा नगर, पटेल नगर, नीलमथा समेत कई इलाकों में पांच घंटे से ज्यादा समय तक बिजली कटी रही। बताया जा रहा है कि लोड बढ़ने के कारण ही बिना सूचना कटौती की जा रही है। मीटिंग में अपनी पीठ थपथपाने में लेसा नंबर वन नजर आया। अधिकारियों का दावा था कि लेसा ने रेवेन्यू वसूलने में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

पत्रकारपुरम इलाके में सोमवार दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक बिजली कटने से नाराज उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर हंगामा किया। पांच सौ से ज्यादा घरों में बिजली संकट के दौरान यहां रहने वाले आकाश त्रिपाठी ने बताया कि एसडीओ एक-एक घंटे कर बिजली आने की बात करते रहे, लेकिन सप्लाई रात नौ बजे बहाल हुई। इस दौरान पानी की किल्लत भी रही।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर