ऐपशहर

यूपी में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

यूपी के 68,500 असिस्टेंट टीचरों की भर्ती का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मामले की सीबीआई जांच पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के रोक लगाने वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अब स्टे लगा दिया है।

नवभारत टाइम्स 8 May 2019, 2:28 am
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम court

यूपी के 68,500 असिस्टेंट टीचरों की भर्ती का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मामले की सीबीआई जांच पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के रोक लगाने वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अब स्टे लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान यूपी सरकार से जानना चाहा कि 68,500 असिस्टेंट टीचरों की भर्ती में हुई कथित तौर पर अनियमितता की जांच सीबीआई से क्यों न कराई जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच पर रोक लगाई थी। अदालत ने यूपी सरकार से कहा है कि वह मामले में अपना जवाब दाखिल करे। यूपी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में 68,500 असिस्टेंट टीचरों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे। इसके पेपर में अनियमितता का आरोप लगा था और कई स्टूडेंट्स का कहना था कि उनके एग्जाम में कम अंक आए।

दोबारा पेपर की जांच की गई तो देखा गया कि सैकड़ों मामलों में कम नंबर दिए गए थे। मामला हाई कोर्ट में आया तो पिछले नवंबर में सिंगल बेंच ने मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद सिंगल बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी गई। तब डबल बेंच ने सीबीआई जांच के आदेश पर रोक लगा दी। इस फैसले के बाद स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर