ऐपशहर

Schools closed in UP: यूपी में 6 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जारी रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Corona News: उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश में सभी स्कूलों को 6 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी।

guest Sandeep-Tiwari | Lipi 28 Jan 2022, 8:59 pm

हाइलाइट्स

  • इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था
  • प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
  • अवनीश अवस्थी ने 15 फरवरी तक स्कूल बंद रहने वाली खबरों का खंडन किया
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
संदीप तिवारी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण (Corona Virus) लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते गृह विभाग ने स्कूल-कॉलेज को 6 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 6 फरवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था। वहीं, अवनीश अवस्थी ने 15 फरवरी तक स्कूल बंद रहने वाली खबरों का खंडन करते हुए गलत बताया है।

ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी
यूपी के अलावा, भारत में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, कई राज्यों ने जनवरी के अंत तक स्कूल बंद कर दिए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा 2022 को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। राज्य सरकारों ने अब स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिए हैं। 15-18 आयु वर्ग के लिए 3 जनवरी से शुरू हुआ कोविड -19 टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।

24 घण्टे में कोरोना से 14 मौत
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 7,907 नए मामले आए हैं। इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 14,993 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में अब सक्रिय मामलों की संख्या 65,263 है, जिसमें 63,076 मरीज़ होम आइसोलेशन में और 1,300 से कम लोग मरीज़ अस्पताल में हैं। प्रदेश में पॉज़िटिविटी रेट 4.54% है।
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर