ऐपशहर

चोरी की अष्टधातु की मूर्ति बरामद

चोरी की अष्टधातु की मूर्ति बरामद क्रॉसर- अष्टधातु की भगवान विष्णु की इस मूर्ति का वजन 10...

Navbharat Times 28 Feb 2020, 6:30 am

चोरी की अष्टधातु की मूर्ति बरामद

क्रॉसर

- अष्टधातु की भगवान विष्णु की इस मूर्ति का वजन 10.50 किलोग्राम

- सिद्धार्थनगर अथवा गोंडा से चोरी किए जाने की संभावना

चित्र-05,06 बाराबंकी पुलिस लाइंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एएसपी नाॅर्थ आरएस गौतम, बरामद मूर्ति

\B

एनबीटी, बाराबंकीः \Bमोहम्मदपुर खाला पुलिस ने गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बेशकीमती भगवान विष्णु की मूर्ति बरामद की है। इसका वजन साढ़े 10 किलो है। इसे सिद्धार्थनगर अथवा गोंडा के मंदिर से चोरी किए जाने की बात प्रकाश में आई है। दोनों स्थानों पर टीमें भेजकर पहचान का प्रयास शुरू किया गया है।

गुरुवार को एएसपी नॉर्थ आरएस गौतम ने बताया कि दोपहर के समय मोहम्मदपुर खाला के प्रभारी एसओ राजकिशोर दूबे को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग एक चोरी की अष्टधातु की मूर्ति बेचने के लिए ले जा रहे हैं। इस पर सूरतगंज रोड से पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही बभनावा के चंद्रशेखर शुक्ला व राकेश चौहान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अष्टधातु की मूर्ति, दो हजार की नकदी व एक मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ में चंद्रशेखर ने बताया कि उसको यह मूर्ति गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के निवासी साहिल बेग ने दी थी। साहिल इस समय जेल में है। एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दिसम्बर 2019 में सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर में रामजानकी मंदिर की तीन अष्टधातु की मूर्तियां चोरी की गई थी। इसमें दो को सिद्धार्थनगर की पुलिस ने गोंडा के ही इटियाथोक थाना क्षेत्र के निवासी साहिल बेग, मो.रजा, अमित तिवारी व श्रवण उर्फ कृष्ण पाल से बरामद की थी। ऐसे ही वर्ष 2017 में गोंडा के गुधिया खास से तीन मूर्तियां चोरी की वारदात रेकॉर्ड में दर्ज है। बरामद मूर्ति का पता लगाया जा रहा है। यह भी बताया कि मूर्ति अष्टधातु की है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर