ऐपशहर

एमडीएम में मिला हल्दी का पानी, विडियो वायरल

-बीएसए ने शुरू की जांचएनबीटी, सीतापुरविकास खण्ड इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के खाने में सब्जी के स्थान में हल्दी को पानी खाते ...

Navbharat Times 13 Oct 2019, 6:30 am

-बीएसए ने शुरू की जांच

एनबीटी, सीतापुर

विकास खण्ड इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के खाने में सब्जी के स्थान में हल्दी को पानी खाते हुये वीडयो शनिवार को वायरल हुआ था। जिसे संज्ञान मे लेते हुये जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को मौके पर भेजकर जांच के लिये भेजा। देर शाम बेसिक शिक्षा अधिकारी,मिड मे मील प्रभारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ गांव पहुंचकर जांच की। जानकारी के अनुसार इलाके के प्राथमिक विद्यालय बिछपरिया में शनिवार को छात्रों का एमडीएम खाने में बर्तन में हल्दी का पानी पीते हुये वीडियों वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही बेसिक शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया। आनन फानन में जिलाधिकारी ने बीएसए अजय कुमार को विद्यालय में भेज कर जांच कराई। देर शाम बीएसए अजय कुमार,बीईओ शैलेन्द्र शुक्ला,प्रभारी एमडीएम ब्राजकिशोर सिंह गांव पहुंचकर छात्रों के बयान दर्ज किये।

साजिश के तहत वायरल किया गया वीडियो

विद्यालय के अध्यापक सन्दीप कुमार ने बताया कि एक शख्स विद्यालय आया था। प्रधानाध्यापक के अवकाश पर होने की सूचना उसने खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी। जिसके बाद उसने खाना खा रहे बच्चों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वही ग्राम प्रधान प्रेमा देवी ने बताया कि मीनू के अनुसार विद्यायल के मिड डे मील में आज तहरी या सब्जी चावल बनना था। तो सब्जी चावल बनाया गया था। लगभग बच्चे खाना खा चुके थे आखिर में सब्जी का रसा व कुछ चावल बचा था जिसका एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर वीडियो वायरल कर दिया गया।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर