ऐपशहर

बेरोजगारों से "2 करोड़ लूटने वाला अरेस्ट

इलाहाबाद पुलिस ने पचास हजार के इनामी को हरियाणा से दबोचाएनबीटी ब्यूरो, इलाहाबादइलाहाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने हरियाणा के जींद जिले से 42 ...

नवभारतटाइम्स.कॉम 17 Mar 2017, 6:30 am

इलाहाबाद पुलिस ने पचास हजार के इनामी को हरियाणा से दबोचा

एनबीटी ब्यूरो, इलाहाबाद

इलाहाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने हरियाणा के जींद जिले से 42 बेरोजगारों से करीब दो करोड़ लेकर फरार एक गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस पर पुलिस ने पचास हजार का इनाम भी घोषित किया था। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के रहने वाले मनोज कुमार सिंह उर्फ अभिषेक सिंह को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी। मनोज और इसके गैंग के सदस्यों पर जींद सिटी थाने में फ्रॉड का मुकदमा दर्ज है। इस गैंग ने 2012 में हरियाणा के 42 युवकों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 करोड़ 4 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाए थे। यही नहीं, युवकों को फर्जी नियुक्ति और पहचान पत्र भी दे दिए गए। रेलवे में ग्रुप सी की नौकरी दिलाने के नाम पर इस गैंग ने हर युवक से पांच लाख रुपये लिए थे। यही नहीं, रेलवे की फर्जी वेबसाइट बनाकर इस गैंग ने फर्जी रिजल्ट भी जारी किए। हरियाणा पुलिस ने जब मामला दर्ज कर इस गैंग की तलाश शुरू की तो गैंग के सदस्य फरार हो गए और पश्चिम बंगाल में सक्रिय हो गए। हालांकि मनोज काफी समय इलाहाबाद के हॉस्टलों में बिताता था और अभिषेक के नाम से यहां रहता था। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मनोज को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह कहीं जाने की फिराक में था।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर