ऐपशहर

मॉडल गो संरक्षण केंद्र में अधूरा मिला निर्माण, संस्था के खिलाफ एफआईआर के आदेश

मॉडल गौ संरक्षण केंद्र निर्माण में खामी, मुकदमा दर्ज कराने के आदेशचित्र-04 गौसंरक्षण केंद्र,06 जूनियर हाईस्कूल रसूलपुर हाउस में एमडीएम का प्रेरणा ...

Navbharat Times 17 Nov 2019, 6:30 am

मॉडल गौ संरक्षण केंद्र निर्माण में खामी, मुकदमा दर्ज कराने के आदेश

चित्र-04 गौसंरक्षण केंद्र,06 जूनियर हाईस्कूल रसूलपुर हाउस में एमडीएम का प्रेरणा ऐप पर रेकॉर्ड करते हुए डीएम आदर्श सिंह।

\B

एनबीटी, बाराबंकीः \Bजहांगीराबाद रोड पर बने गोआश्रय केंद्र के निर्माण को संबंधित संस्था ने आधा-अधूरा छोड़ दिया है। शनिवार को डीएम आदर्श सिंह ने यहां का निरीक्षण किया तो निर्माण संस्था पर नाराजगी जताई। सीवीओ को आदेश दिए कि वह संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएं। भुगतान रोकने की कार्रवाई के लिए पत्र लिखने को कहा। डीएम ने यहां पर पाया कि संस्था ने पशुओं के लिए शेड तैयार करने में मिट्टी अलग से न लाकर परिसर से ही ले ली। इससे आसपास गड्ढे हो गए। खड़ंजा की क्वॉलिटी घटिया थी। नांदी की ऊंचाई ज्यादा थी, इससे मवेशी चारा नहीं ले पा रहे थे। बीडीओ बंकी से कहा कि वह अधूरे कार्यों को मनरेगा से कराए। डीएम यहां से पास के थाना कार्यालय जहांगीराबाद गए और वहां पर जनसुनवाई की पड़ताल की। इंस्पेक्टर ने चाहरदीवारी ने होने से हो रही दिक्कतें बताई। डीएम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर हाउस गए। वहां पर बाउंड्री व गेट टूटा पाया। प्रधान से उसे तुरंत ठीक कराने के आदेश दिए। यहां पर पंजीकृत 132 छात्रों के विपरीत महज 51 की मौजूदगी पाकर नाराजगी जताई। प्रिसिंपल सहित पांच की तैनाती है, लेकिन मौके पर दो ही मौजूद थीं। जूनियर हाईस्कूल में एमडीएम में सोयाबीन का प्रयोग न पाकर असंतोष जताया। साथ ही दोनों स्थानों के निरीक्षण को प्रेरणा ऐप पर अपलोड किया।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर