ऐपशहर

धर्मांतरण के शिकार हैं तो UP एटीएस को ऐसे बताएं, नाम-पता रखा जाएगा गोपनीय

यूपी के गाजियाबाद से सामने आए धर्मांतरण मामले से जुड़ी हर जानकारी निकालने के लिए यूपी एटीएस ने गुरुवार को हेल्पलाइन नम्बर और मेल आईडी जारी की है। जिसके जरिए कोई भी मामले से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी ATS टीम के साथ साझा कर सकेगा।

Lipi 24 Jun 2021, 10:52 pm

हाइलाइट्स

  • आरोपियों से जुड़ी जानकारी निकालने के लिए हेल्पलाइन नम्बर के साथ मेल आईडी जारी की गई
  • इतिहास खंगालने के लिए जांच एजेंसी यूपी एटीएस पूरी तरह से सक्रिय हो गई
  • ऑडियो, वीडियो के साथ कागजी दस्तावेज भी लिए जाएंगे
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम up ats issued numbers and mail id to collect information related to conversion
धर्मांतरण के शिकार हैं तो UP एटीएस को ऐसे बताएं, नाम-पता रखा जाएगा गोपनीय
हेमेन्द्र त्रिपाठी, लखनऊ
बीते रविवार को यूपी के गाजियाबाद से एक हजार से अधिक लोगों का धर्मांतरण के मामले में मो. उमर गौतम और काजी जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया गया था। अब इनका इतिहास खंगालने के लिए जांच एजेंसी यूपी एटीएस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। जिसके चलते गुरुवार को यूपी ATS की ओर से मामले में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों से जुड़ी जानकारी निकालने के लिए हेल्पलाइन नम्बर के साथ मेल आईडी जारी की गई है।

यूपी एटीएस की टीम गाजियाबाद से सामने आए धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी निकालने में जुट गई है। गुरुवार को यूपी एटीएस की ओर से मुख्यालय का हेल्पलाइन नंबर 9792103156 और मेल आईडी Controlroom.ats-up@gov.in जारी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, जारी की गई मेल आईडी और फोन नंबर के जरिए कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण अभियान या दोनों आरोपियों से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी टीम से साझा कर सकता है।


ऑडियो, वीडियो के साथ दस्तावेज भी करा करेंगे उपलब्ध
यूपी एटीएस ने हेल्पलाइन नंबर और मेल आईडी जारी करते हुए बताया कि इनके माध्यम से संबंधित मामले से जुड़ी जानकारी ऑडियो, वीडियो के साथ कागजी दस्तावेज भी लिए जाएंगे। साथ ही बताया कि प्रकरण से जुड़ी जानकारी यूपी ATS को उपलब्ध कराने वाले सूचनाकर्ता का नाम, पता आदि पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर